30.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
धर्म

करेली,धार्मिक शिक्षा बंद नहीं करना चाहिए पंडित,- मिश्रा

धार्मिक शिक्षा बंद नहीं करना चाहिए पंडित,= मिश्रा

करेली ब्राह्मण समाज के लोग बहुत बड़े शक्तिशाली पदों पर है l हमें संस्कृति की शिक्षा बंद नहीं करना चाहिए l हमें धार्मिक शिक्षा की तरफ ध्यान देना चाहिए l धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो l विश्व का कल्याण हो उक्त उद्गार सनातन सर्व ब्राह्मण समाज करेली के द्वारा विप्र समाज के आराध्य भगवान परशुराम जी की जयंती पर मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुए करेली के पुलिस थाना प्रभारी पंडित अखिलेश मिश्रा ने राम मंदिर प्रांगण में व्यक्त किए l श्री मिश्रा ने भगवान परशुराम के व्यक्तित्व व कृतित्व पर भी प्रकाश डाला l अध्यक्षता करते हुए पंडित ताराचंद पाराशर ने भी कहा कि भगवान परशुराम जी के जीवन चरित्र का विप्र समाज के लोग अनुसरण करें l भगवान परशुराम ने हमेशा बुराइयों का विरोध किया था l गाडरवारा से आए नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि बड़े गौरव है कि हमने ब्राह्मण कुल में जन्म लिया l भगवान परशुराम जी भी ब्राह्मण थे l विश्व का सबसे बड़ा दाता ब्राह्मण होता है l महात्मा गांधी महाविद्यालय करेली के प्राध्यापक डॉक्टर पंडित ए के बाजपेई जी ने कहा कि ब्राह्मणों में होने वाले 9 गुणों के संबंध में प्रकाश डाला और कहा कि सारा संसार देवताओं के अधीन होता है और देवता मंत्रों के आधीन होते हैं और मंत्र ब्राह्मणों के अधीन होते हैं l भारत सरकार के खेल मंत्रालय से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त पंडित शिवम मिश्रा ने भी सम्मान प्राप्त कर कहा कि हमें गुरु माता पिता का सम्मान करना चाहिए l विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियां भी करना चाहिए l कार्यक्रम के पूर्व भगवान परशुराम जी के आदम कद के छायाचित्र का पूजन अर्चन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित शिव नारायण दुबे, पंडित शशिकांत शास्त्री, जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन पंडित अखिलेश ज्योत्षी के द्वारा किया गया l कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और उनको पुरुस्कृत कर मनोबल भी बढ़ाया गया l इस अवसर पर पंडित सत्यनारायण पुरोहित, पंडित राम जी आचार्य, पंडित शिव नारायण शुक्ला, पंडित जगदीश मिश्रा, पंडित महेश देवलीया ,पंडित सुरेंद्र शर्मा, पंडित बंसत तिंगनाथ, गजानन मिश्रा, पंडित बीरेंद्र फौजदार, सरवन शर्मा ,रघुनंदन शर्मा, राजेंद्र तिवारी, पहलाद पाठक, जित्तू स्वामी ,अनिल शर्मा, रेवाशंकर पालीवाल, आत्माराम शर्मा, संजू महाराज, गुरु चरण तिवारी,संजीव शर्मा , राजीव शर्मा ,दिनेश शर्मा , मुकेश मिश्रा, अभिषेक चतुर्वेदी ,अनिल तिवारी, रामाधार उपाध्याय, भागीरथ तिवारी ,आशीष दुबे, मातृशक्ति श्रीमती नीतू आचार्य, भारती पालीवाल ,मधु लता ज्योत्षी, सविता दुबे ,निशा पांडे ,सुषमा देवलिया, प्रभा बिल्थरे, प् गायत्री पांडे, प्रीति मिश्रा, उमा स्वामी, पूजा तिवारी आदि सहित बड़ी संख्या में विप्र जन उपस्थित रहे l कार्यक्रम के दौरान रुद्राक्ष का भी विवरण किया गया l कार्यक्रम के अंत में भोजन प्रसादी की प्रसादी की व्यवस्था की गई l

रिपोर्टर भागीरथ तिवारी करेली

Aditi News

Related posts