24.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

करेली,बी.एस.एल. स्कूल ने क्षेत्र से गाजरघास के समूलनाश का लिया संकल्प भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) खरपतवार अनुसंधान निदेशालय की रखी गई कार्यशाला

रिपोर्टर भागीरथ तिवारी करेली

बी.एस.एल. स्कूल ने क्षेत्र से गाजरघास के समूलनाश का लिया संकल्प

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) खरपतवार अनुसंधान निदेशालय की रखी गई कार्यशाला

करेली।आजादी के अमृत महोत्सव को वास्तविक रूप से साकार करने सामाजिक जिम्मेदारी उठाते हुए मध्यप्रदेश में नरसिंहपुर जिले के बी.एस.एल. पब्लिक स्कूल करेली ने गाजर घास उन्मूलन कार्यशाला का आयोजन किया विद्यालय में आयोजित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR)- खरपतवार अनुसंधान निदेशालय की कार्यशाला में मुख्य अतिथि निर्देशक जे. एस. मिश्रा, डॉ पी. के. सिंह (प्रधान वैज्ञानिक), डॉ वी.के. चौधरी (वरिष्ठ वैज्ञानिक), डॉ योगिता घरडे (सीनियर वैज्ञानिक), डॉ दीपक पवार (वैज्ञानिक), संदीप धगड़ (टेक्निकल ऑफिसर) एवं मोगली रमैया (वैज्ञानिक), कार्यक्रम अध्यक्ष राजेंद्र लूनावत, प्रेस परिषद अध्यक्ष अनुज ममार, उपाध्यक्ष भागीरथ तिवारी , वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कौरव एवं विद्यालय प्राचार्य मिथिलेश राजोरिया उपस्थित हुए कार्यशाला में ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन के माध्यम से गाजर घास से उत्पन्न समस्याओं के विषय में तथा उसके रोकथाम के विषय में जानकारी दी गई अतिथि महोदय डॉ.पी. के. सिंह (प्रधान वैज्ञानिक) ने विद्यालय में छात्रों का को मार्गदर्शित करते हुए गाजर घास से होने वाले चर्म रोग के विषय में बताया साथ ही उन्होंने गाजर घास की वृद्धि के विषय में बताते हुए कहा कि गाजर घास के बीज में इतनी क्षमता होती है कि वह 5 से 25000 पौधों को बढ़ाने की क्षमता रखता है हमें किस तरह गाजर घास से स्वयं को सुरक्षित रखना है गाजरघास के समूलनाश हेतु अपने साथ लाये परजीवी के बारे में विस्तार से जानकारी दी वहीं विकल्प में चचौड़ा जिसे स्थानीय भाषा में पंवार पौधे, पीला गेंदाफूल का पौधा जहां गाजरघास अधिक हो वहां इनके बीजों को डालने से पंवार, गेंदा पौधे तैयार होंगे उस जगह गाजरघास कम होती जायेगी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एवं विद्यालय परिवार ने उत्साह पूर्वक अपनी भागीदारी दिखाई। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य श्री मिथिलेश राजोरिया ने सभी कृषि वैज्ञानिकों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय द्वारा ICAR विभाग को गाजर घास उन्मूलन हेतु कृषि संकाय के माध्यम से गाजरघास को क्षेत्र से समूलनाश का संकल्प लेते हुए कार्य करने का आश्वासन दिया विद्यालय की परंपरा के अनुसार सभी अतिथियों को तुलसी का पौधा भेंट किया गया इस अवसर पर प्रेसपरिषद करेली के वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कौरव ने बी एस एल स्कूल की गाजरघास उन्मूलन की अगुवाई में क्षेत्र में क्रियान्वयन को पूर्ण कराने में प्रेस परिषद का साथ रहने का आश्वासन दिया छात्र छात्राओं सहित उपस्थित लोगों ने जमीनी स्तर पर ICAR विभाग द्वारा वितरित किये गये परजीवी को गाजरघास पर छोड़ते हुए सारगर्भित जानकारी प्राप्त की सबने परजीवी को संरक्षण देते हुए क्षेत्र के विभिन्न स्थानों जहां गाजरघास अधिक है समूलनाश करने का संकल्प लिया कार्यक्रम के सम्मानीय अतिथि गण, विद्यालय परिवार एवं छात्र छात्राओं ने “गाजरघास उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम” रैली निकालकर गाजर घास जागरूकता संदेश भी दिया

Aditi News

Related posts