37.1 C
Bhopal
May 13, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

करेली,रात को हुई भारी बारिश से करेली बस्ती ,जोहिरिया इमलिया के कुछ इलाकों में जलभराव रोड पर कमर कमर तक पानी भरा दर्जनों घर आधे डूबे

रात को हुई भारी बारिश से करेली बस्ती ,जोहिरिया इमलिया के कुछ इलाकों में जलभराव रोड पर कमर कमर तक पानी भरा दर्जनों घर आधे डूबे हर साल नगरपालिका में शिकायत करते आ रहे महात्मा गांधी वार्ड के निवासी लेकिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पानी निकासी व नाले की सफाई की कोई व्यवस्था न करने के कारण पहली बरसात में लोगो के घरों में भारी जलभराव की स्थिति बन गई है लोगो का जीवन अस्त व्यस्त

बरसात ने खोली नाली निर्माण की पोल
करेली:- मंगलवार बुधवार की रात्रि में हुई बारिश ने शहर के निर्माण कार्य में तकनीकी गड़बड़ी की पोल खोल दी है,नाली नगर पालिका मे निर्माण कार्य ठेकेदार करते हैं परन्तु देखरेख,नापजोख करने का कार्य इंजीनियर करता है, कि निर्माण तकनीकी रुप से एवं गुणवत्तापूर्ण है अथवा नहीं, शहर मे हो रहे निर्माणों विशेषकर नाली निर्माण में लगता है कि ठेका देने के पश्चात निर्माण तक कोई अवलोकन नहीं किया जाता न तो नालियों में ढलान दिया जाता है न ही नाली का कोई समापन स्थान जहाँ से नाली किसी बड़़े नाले अथवा वह स्थान जहाँ से पानी आगे की ओर निकल सकेइस बात का ध्यान दिया जाता है इन्हीं सब गड़बडिय़ों के कारण शहर में विशेषत: कालोनियों में सबसे अधिक जलभराव की समस्या होती है,भुगतना हम कर दाताओं को पडृता है जिनके रुपयों से निर्माण होता है।
सी.एम.ओ.इंजीनियर एवं वार्ड पार्षद का कर्तव्य है कि किसी भी निर्माण स्थल पर स्वयं उपस्थित होकर तकनीकी एवं गुणवत्ता की चाँज करते रहना चाहिए कि भविष्य में रहवासियों को परेशानियों से दो-चार न होना पड़े ,ये जलभराव की स्थिति यही दर्शाती है कि इन जवाबदार पदों पर बैठे व्यक्तियों ने अपने कर्तव्य को अनदेखा किया है।
दूसरी बड़ी समस्या जो कि भविष्य में देखने मिल सकती है वो यह की विगत कुछ वर्षों से सड़क निर्माण पुरानी सड़क के ऊपर ही किया जा रहा है जिससे बने हुए घरों की चौखटों से ऊपर से सड़क का स्तर हो जाता है,इस स्थिति मे रहवासियों को आवागमन में बहुत परेशानियों को झेलना पड़ेगा इस बात का ध्यान रखकर सड़कें बनाई जाना चाहिए कि रहवासियों को भविष्य में दिक्कतें न हों भले ही यह किसी तकनीकी कारणों से या सरकारी आदेश से बन रही हों।

Aditi News

Related posts