37.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

खंडवा,आर.पी. एफ. आरक्षक और पूर्व भाजपा पार्षद ने क्राइम ब्रांच बनकर रची लाखों की धोखाधडी की योजना

खंडवा| जीआरपी के क्षेत्रांतर्गत ट्रेनों में हो रहे अपराधों की रोकथाम एवं पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, रेल भोपाल हितेश चौधरी के द्वारा दिए गये निर्देशों के पालन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल श्रीमति प्रतिमा एस मैथ्यू, उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी सुश्री अर्चना शर्मा के मार्गदर्शन के अनुक्रम मे जीआरपी खंडवा पुलिस द्वारा सतत् चेकिंग एवं गश्त ड्यूटी सतर्कता पूर्वक की जा रही है। इसी दौरान ट्रेन मे नकली क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर मशरुका जप्त करने मे जीआरपी पुलिस खंडवा को बडी सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 22/10/2021 को ट्रेन 02168 अप वाराणसी एलटीटी एक्सप्रेस के कोच एस/4 बर्थ नं0 49 पर यात्री कृष्णकांत पिता गौतम प्रसाद पटेल उम्र 35 साल निवासी शंकर नगर सुहागी जबलपुर ,जबलपुर से एलटीटी की यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान रेल्वे स्टेशन बुरहानपुर आने के पहले दो अज्ञात व्यक्ति आये और अपने आपको क्राईम ब्रान्च का बताकर बोले कि तेरा बैग खोलकर दिखा तब फरियादी द्वारा बताया गया कि वह व्यापार करने मुम्बई जा रहा है। उसके बैग में कुछ नहीं है तब उन्होंने फरियादी का आधार कार्ड एवं टिकिट ले लिया एवं बैग जबरदस्ती खुलवाकर देखा जिसमें व्यापार के पाँच लाख रूपये थे। फरियादी को पैसे नहीं देने पर किसी केस में फँसा देने की धमकी देकर ट्रेन के बाथरूम में ले जाकर डराकर फरियादी से 3,50,000/रूपये लिये। फरियादी क्राईम ब्राँच की बात सुनकर घबरा गया था, इसलिए किसी से शिकायत नहीं की थी। मुम्बई से वापस आने के बाद जबलपुर में अपने परिचितों से चर्चा किया। तो उन्होंने जीआरपी थाना में शिकायत करने के बारे में समझाया बाद दिनांक 24/010/2021 को जबलपुर से वापस आकर शिकायत की। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना जीआरपी खंडवा मे अपराध धारा 384,170,419, 34 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना गंभीर होने से तत्काल थाना प्रभारी बबीता कठेरिया द्वारा माल की बरामदगी एवं पतारसी हेतु टीम बनाई गई । उक्त टीम द्वारा मुखबिर सूचना, विवेचना एवं तकनीकी विश्लेषण करके नकली क्राइम ब्रांच के कर्मचारी बनकर धोखाधड़ी करने वाले घटना करने मे शामिल चार आरोपियों जिनमे से वर्तमान मे जबलपुर मे तैनात एक आरपीएफ़ आरक्षक, एक बिल्डर, साधना-न्यूज संभागीय ब्यूरो चीफ एवं एक पूर्व बीजेपी पार्षद की भूमिका पायी जाने पर सभी को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी कर लिया गया रुपया जप्त किया गया । प्रकरण सदर मे अभी शेष अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है जिनसे शेष नगदी राशि जप्त की जाना है।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि आरोपी नरेंद्र वर्मा की नजर स्थानीय व्यापारियों के पैसे के आवागमन पर लंबे समय से थी । उसने ही फरियादी कृष्णकांत पटेल के व्यवसायिक आवागमन पर नजर रखने के लिए कुछ लोगों को लगा रखा था । जब कृष्णकांत पटेल ट्रेन में पैसा लेकर जाने के लिए तैयार हुआ तो उसने यह सूचना आरोपी सचिन राव से शेयर की और आरोपी सचिन राव को जबलपुर से खंडवा तक फरियादी पर नजर रखने के लिए नियुक्त किया। आरोपी सचिन राव ने खंडवा तक कृष्णकांत पर नजर रखी और उसके बाद आरपीएफ आरक्षक संदीप तिवारी और सौरव शर्मा ने खंडवा से उस ट्रेन की यात्रा शुरू की और कृष्णकांत से गांजा आदि के झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए पैसे ले लिए। इस पूरे षडयंत्र और कार्यवाही पर आरोपी नरेंद्र वर्मा की लगातार नजर थी ।
जीआरपी खंडवा की टीम ने घटना दिनांक के बाद से ही लगातार बड़ी मुस्तैदी और गहनता से जांच पड़ताल कर इस बड़े रैकेट का खुलासा किया है। इस अपराध में शामिल अन्य उन लोगों की पतारसी की जा रही है जिन्होंने व्यापार के पैसे के आवागमन की जमीनी मुखबिरी आरोपी नरेंद्र वर्मा को दी थी ।
गिरफ्तार आरोपी का पूरा नाम पता : –

  1. संदीप तिवारी पिता चंद्रिका प्रसाद तिवारी उम्र 34 साल निवासी- न्यू शोभापुर कॉलोनी जबलपुर म.प्र. (आरपीएफ़ आरक्षक)
  2. सचिन राव पिता स्व. श्री लक्ष्मण राव उम्र 43 साल निवासी म.न. 93 ग्वारीघाट रोड नर्मदा नगर जबलपुर जिला जबलपुर म.प्र (साधना-न्यूज संभागीय ब्यूरो चीफ)
  3. नरेंद्र वर्मा पिता स्व. ओपी वर्मा उम्र 50 साल निवासी- शीतला माई वार्ड नंबर 45 जबलपुर म. प्र. (पूर्व पार्षद बीजेपी )
  4. सौरभ पिता वीरेंद्र शर्मा उम्र 43 साल निवासी- मकान नंबर 20 शीतला माई वार्ड गमापुर, जबलपुर म.प्र. (इंद्रलोक सिटी बिल्डर) ।
    जप्तशुदा मश्रुका:- नगदी 3,40,000/ रूपये (तीन लाख चालीस हज़ार रुपये)।
    सराहनीय भूमिका-: उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी सुश्री अर्चना शर्मा, सुश्री बबीता कठेरिया थाना प्रभारी, थाना जीआरपी खंडवा, सउनि अन्नीलाल पटेल, आरक्षक 590 संदीप मीना, आरक्षक 307 शिवकुमार, आरक्षक 518 माया शंकर यादव की सराहनीय भूमिका रही है| जिनके अच्छे कार्य हेतु ईनाम की घोषणा की गई है।
Aditi News

Related posts