27.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गांधीग्राम (बुढ़ागर), शासकीय निर्माण तोड़कर अतिक्रमण, पंचायत की निष्क्रियता बनी अतिक्रमण का कारण, पंचायत के नोटिस के बाद भी कर लिया अतिक्रमण

रिपोर्टर -ओम समद ,गांधीग्राम

शासकीय निर्माण तोड़कर अतिक्रमण, पंचायत की निष्क्रियता बनी अतिक्रमण का कारण, पंचायत के नोटिस के बाद भी कर लिया अतिक्रमण।

गांधीग्राम (बुढ़ागर) झिरिया मोहल्ला वार्ड नंबर 15 स्थित शासकीय शौचालय एवं नाली तोड़कर अतिक्रमण कर लिया गया है, साथ ही सैकड़ों वर्ष पुराना कुआं था जहां से आधा गांव पानी पीता था उसके सामने भी पक्का निर्माण कर गेट लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया है।जब शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचा कर अतिक्रमण करने की शिकायत स्थानीय रहवासियों ने ग्राम पंचायत जनपद पंचायत सिहोरा को भी की है फिर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस संबंध में जब तहसीलदार सिहोरा को देने पहुंचे तो तहसीलदार ने ना उनकी बात सुनी ना ही उनका कोई आवेदन लिया, इस संबंध में स्थानीय रहवासियों पलंदी चौरसिया बृजेश त्रिपाठी शुभम महाराज लकी महाराज आदि ने बताया कि तहसीलदार सिहोरा ने यह कहकर लौटा बैरंग लौटा दिया कि यह काम स्थानीय पंचायत का है वही जाओ। यह सुनकर स्थानीय रहवासियों को बड़ा धक्का लगा साथ ही उन्हें प्रशासन का सहयोग न मिलने से बड़ी निराशा हुई है। ततसंबंध में मोहल्ला वासियों ने बताया कि निर्मल पिता नोखेलाल कड़ेरा ने मोहल्ले में एक मकान राजेश चौरसिया (मोटा) से खरीदा है, जिस पर निर्मल कडेरा नवनिर्माण कर रहा है जिसके लिए उसने 25 वर्ष पहले के सरपंच द्वारा शासकीय निर्माण शौचालय एवं नाली को अतिक्रमण कर अपने मकान के अंदर कर लिया है, साथ ही सैकड़ों वर्ष पुराने ब्यौहार परिवार द्वारा निर्मित कुएं को भी अपने अतिक्रमण की जद में ले लिया है।उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग मुकेश चौरसिया पिंटू असाटी मनोज गर्ग हीराबाई पटेल सीता चौरसिया आदि ने की है। इनका कहना है , पंचायत के नोटिस के बाद भी यदि निर्मल कड़ेरा द्वारा अतिक्रमण किया गया है तो इसके संबंध में माननीय तहसीलदार सिहोरा को अतिक्रमण हटाने के लिए कार्यवाही की जाएगी । अनिल दत्त तिवारी सचिव ग्राम पंचायत गांधीग्राम।

 

Aditi News

Related posts