32.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

सालीचौका,वृक्ष मित्र संस्था 235 वी श्रंखला में स्वर्गीय श्री चौबे की पुण्य स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन,

रिपोर्टर -अवधेश चौकसे ,सालेचौका

वृक्ष मित्र संस्था सालीचौका 235वी श्रंखला में स्वर्गीय श्री चौबे की पुण्य स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन,

105 मेघावी छात्र,छात्राओं को प्रश्सति पत्र भेंट कर किया सम्मानित

सालीचौका ।नरसिंहपुर,गत दिवस शा.बा.उ.मा.विध्यालय में क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं के सम्मान एवं पौधारोपण सप्ताह की श्रृंखला में 235 वां पौधारोपण सप्ताह में वृक्ष मित्र संस्था के संरक्षक रहे स्वर्गीय विजय कुमार चौबे ( छोटे गुरुजी) की पुण्य स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं पौधारोपण का आयोजन किया गया, जिसमें नगर व क्षैत्रीय ग्रामों के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के विध्यार्थीयों को सम्मानित किया गया, इसके तहत शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सालीचौका, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सालीचौका, शासकीय हाई स्कूल पचामा ,शासकीय हाई स्कूल सहावन, शासकीय हाई स्कूल बैरागढ़, हायर सेकेंडरी स्कूल बसुरिया, ग्लोबल पब्लिक स्कूल सालीचौका ,नालंदा विद्यापीठ सालीचौका, गुरुकुलम विद्यालय, शासकीय हाई स्कूल खैरुआ, शासकीय हाई स्कूल अमाडा हाई स्कूल पनागर के 105 प्रतिभावान छात्र,छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। नगर में पहली बार हुये इस समारोह में उद्बोधन की श्रृंखला में योगेंद्र सिंह द्वारा स्वागत भाषण में सम्मानीय स्व.श्री चौबे जी को याद किया और उनके पर्यावरण एवं शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए संस्कारों को निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया, श्रीमती चित्रा पांडे शिक्षिका द्वारा चौबे जी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को याद किया, मंचासीन अवधेश चौकसे वरिष्ठ पत्रकार द्वारा संस्था द्वारा प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम की सराहना की गई, एवं सम्माननीय छोटे गुरुजी के द्वारा दिए गए संस्कारों को आत्मसात करने का आव्हान किया, वीरेंद्र वर्मा प्राचार्य पचामा ने छात्रों को प्रेरणादाई कविता के माध्यम से छात्रों को शिक्षा क्षेत्र में और अधिक मेहनत से कार्य करने का आव्हान किया, प्राचार्य एम. एल. साहू द्वारा सभी प्रतिभावान छात्रों को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की व उनके खेलकूद शिक्षा का जिक्र करते हुयें राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ियों का बखान किया, एवं इसी प्रकार माता पिता एवं शिक्षकों का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। रामशंकर बम्हनोतिया द्वारा भी छात्रों को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया, कार्यक्रम का संचालन संतोष अग्रवाल एवं आभार दीपक कुमार गुप्ता द्वारा किया गया इस आयोजन में सूरज राय मनीष चौबे ,महेंद्र वर्मा राघवेंद्र गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, रामअवतार पटेल, शिरीष पाटकर मुन्नीलाल वर्मा, श्रीमती पुष्पा वर्मा खुमान विश्वकर्मा, तेजेंद्र मालवीय विनोद कुमार, संतोष पटेल, उमाकांत गुर्जर ,कृष्णकांत रजक ,हरिओम गुर्जर, फरहान दिलशाद, रामेश्वर वर्मा सहित सभी सम्मानीय शिक्षक बंधु , प्रतिभाशाली विद्यार्थी, अभिभावक एवं पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।।

Aditi News

Related posts