30.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,ग्राम पंचायत भवन में लगेगी शासकीय प्राथमिक शाला

जर्जर शाला भवन को देखते हुए डीईओ ने दी अनुमति

गाडरवारा। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने बच्चों एवं शिक्षको की सुरक्षा के मद्देनजर साईंखेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत समीपी ग्राम चामचौन की जर्जर शासकीय प्राथमिक शाला को अब ग्राम पंचायत भवन में लगाने की अनुमति प्रदान की है। विदित हो की उक्त शाला का भवन जीर्ण शीर्ण स्तिथि में आ गया है। अकटुबर माह में साईखेड़ा बीईओ प्रताप नारायण ने शासकीय प्राथमिक शाला चामचौन का निरीक्षण किया था। उन्होंने उस समय देखा कि शाला भवन पढ़ने हेतु सुरक्षित नही है। तत्सबंध में बीईओ कार्यालय साईंखेड़ा द्वारा पत्र के माध्यम से तदाशय की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नरसिंहपुर को भेजकर शाला भवन को ग्राम सरपंच की सहमति एवं शाला प्रबंधन समिति की बेठक में लिए गए निर्णय के आधार पर ग्राम पंचायत भवन में लगाने की अनुमति चाही गई थी । इसी पत्र के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती विल्सन ने अनुमति दे दी है। उल्लेखनीय है की शासकीय प्राथमिक शाला चामचौन में 57 बच्चे पढ़ते है।

Aditi News

Related posts