31.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

गाडरवारा,डोंगरगांव पुलिस कों सफलता, अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त दो आरोपी गिरफ्त मे, 73 पाव अंग्रेजी एवं 37 पाव देशी शराब जप्त।

नरसिंहपुर*पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के निर्देशन में “अवैध शराब के विरूद्ध” अभियान आपरेशन rप्रहार के तहत थाना डोंगरगांव पुलिस कों सफलता, अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त दो आरोपी गिरफ्त मे, 73 पाव अंग्रेजी एवं 37 पाव देशी शराब जप्त।

पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा जिले अवैध शराब के व्यापार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जिसके पालन में समस्त थाना स्तर पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

➡️ *अवैध शराब के कारोबार में लिप्त असमाजिक तत्वों की धरपकड हेतु सक्रीय किए गए है मुखबिर:-* अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के व्यापार में लिप्त आसमाजिक तत्वों की सूचनाएं प्राप्त करने हेतु मुखबिरों को सक्रीय किया गया है एवं कार्यवाही हेतु थाना स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया जाकर क्षेत्र में अवैध शराब को बनाने वाले एवं व्यापार करने वाले असमाजिक तत्वों के सबंध में मुखबिरो के माध्यम से जानकारी एकत्रित की जाकर दबिश दी जा रही है।

➡️ *अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार :-* मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि एनटीपीसी गेट 1 एवम 2 के पास गणेश राजपुत पिता कालीपत सिंह राजपुर हाल निवासी एनटीपीसी क्षेत्र एवं कृष्णा कुशवाह अवैध रूप से शराब बेचने का कार्य कर रहे है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी की गयी जिस पर दोनो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली के साथ गिरफ्त में लिया गया। दोनो आरोपियों के कब्जे से कुल 110 पाव अंग्रेजी एवं देशी शराब जप्त की गयी |

➡️ *आरोपियों के विरूद्ध विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत किया गया है अपराध पंजीवद्ध :-* आरोपी गणेश के विरूद्ध अपराध क्रमांक 151/2023 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का एवं आरोपी कृष्णा कुशवाह के विरूद्ध अपराध क्रमांक 152 /2023 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट

पंजीवद्ध किया गया है।

➡️ *कार्यवाही मे इनकी रही सराहनीय भूमिका :-* अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियों की धरपकड़ मे अति. पुलिस अधीक्षक, नागेंद्र पटेरिया एवं एसडीओपी, गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी डोंगरगांव, उप निरीक्षक अनिल भगत , प्रधान आरक्षक राजेश नंदा, आरक्षक सुनील त्यागी, आरक्षक प्रतीक की सराहनीय भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts