37.9 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

भोपाल, बैरागढ पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर चन्द घण्टो मे महिला संबंधी गंभीर प्रकरण के आरोपी को किया गिरफ्तार-

बैरागढ पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर चन्द घण्टो मे महिला संबंधी गंभीर प्रकरण के आरोपी को किया गिरफ्तार-

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन मे टीम बनाकर आरोपी को त्वरित किया गया गिरफ्तार-

आरोपी बैरसिया भागने की फिराक मे था जो बेहाटगाव के जंगल से टीम द्वारा दबिश देकर पकडाया-

भोपाल: दिनांक 14 मई 2023- भोपाल शहर में महिला संबंधी अपराधो पर नियंत्रण रखने तथा महिला संबंधी मामलो मे त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है ।

 

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन – 04 भोपाल श्री विजय कुमार खत्री एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्री महावीर सिह मुजाल्दे के मार्गदर्शन मे सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग बैरागढ श्रीमती अंतिमा समाधिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी बैरागढ निरीक्षक डी.पी. सिह और उनकी टीम ने पीडिता के साथ उसकी मर्जी के विरूद्ध गलत काम करने का प्रयास करने व बुरी नियत से छेडछाड कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी अभिषेक मेहर जो कि बैरसिया भागने की फिराक मे था, मुखबिर की सूचना पर बूढाखेडा जंगल मे तालाब के किनारे से छिपे होने की सूचना पर टीम द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार कर अभिरक्षा मे लिया गया।

 

दिनांक 14.05.23 को पीडिता ने अपने परिजन के साथ थाना बैरागढ आकर रिपोर्ट किया था कि करीबन दो साल पहले अभिषेक मेहर जो कि पीडिता के घर के पास रहता था तथा पर्दे की दुकान मे काम करता था जिससे आने जाने से दोस्ती हो गई थी जो आरोपी द्वारा पीडिता को अपने घर बुलाकर अपने टपरे मे कमरा बंद कर बुरी नियत से छेडछाड किया व दुष्कर्म करने का प्रयास किया पीडिता द्वारा चिल्लाकर आरोपी के चंगुल से छुडाकर उसके परिजनो के पास जाकर थाना आई जिस पर थाना बैरागढ के अपराध क्रमाँक 143/23 धारा 342, 506,354(ग),376,511 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

 

प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से मामला वरिष्ठ अधिकारियो के संज्ञान मे लाया गया मामला महिला संबंधी होने से वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे एक टीम गठित कर आरोपी की तलाश पतारसी हेतु रवाना किया गया व टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी अभिषेक मेहर पिता रामगोपाल मेहर उम्र 20 साल निवासी भागरीथ मेवाडा का मकान बेहटागाव बैरागढ भोपाल को चन्द घण्टो मे गिरफ्तार किया गया जिसे आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

 

गिरफ्तार आरोपी- अभिषेक मैहर पिता रामगोपाल मैहर उम्र 20 साल निवासी भागरीथ मेवाडा का मकान बेहटागाव बैरागढ भोपाल स्थाई पता ग्राम देवलखेडा, बैरसिया भोपाल।

 

सराहनीय भूमिका- उक्त कार्रवाई में बैरागढ थाना प्रभारी निरीक्षक डी.पी.सिह, उनि योगिता जैन, सउनि. शेलेन्द्र सिह,प्र.आर.विवेक,मनीष,इमरान,आर. गजराज,तरूण,अर्जुन ने सराहनीय भूमिका निभाई है।

Aditi News

Related posts