36.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

पुलिस थाना मिसरोद की बड़ी सफलता, करीब आधा दर्जन चोरी नकबजनी का किया खुलासा दो नकबजन पुलिस गिरफ्त मे,एक आरोपी पड़ोसी देश बांग्लादेश का है रहने वाला

पुलिस थाना मिसरोद की बड़ी सफलता, करीब आधा दर्जन चोरी नकबजनी का किया खुलासा दो नकबजन पुलिस गिरफ्त मे ।

■एक आरोपी पड़ोसी देश बांग्लादेश का है रहने वाला ।

■ थाना मिसरोद सहित थाना अवधपुरी, थाना बैतूल बाजार एवं थाना ग्यारसपुर क्षेत्र की चोरी नकबजनी का खुलासा ।

■ आरोपियो व्दारा पूर्व मे भोपाल सहित रायसेन, विदिशा, बैतूल, नर्मदापुरम सहित छत्तीसगढ़ मे दे चुके है बारदातो को अंजाम ।

■ चोरी – नकबजनी मे गया मशरूका आभूषण, 03 मोटर साईकिल बरामद कुल मशरूका कीमती करीबन 5.5 लाख ।

• घटना में प्रयुक्त आलाजरर पेचकस, राँड, आरोपियो के कब्जे से जप्त किये।

■ आरोपियो से अन्य प्रकरण के संबंध मे की जा रही है गहन पूछताछ ।

भोपाल शहर मे चोरी नकबजनी पर अंकुश लगाने तथा चोर नकबजनो की धरपकड़ हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशन मे एवं पुलिस उपायुक्त जोन 02 भोपाल श्रीमति श्रध्दा तिवारी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02 भोपाल श्री राजेश सिंह भदौरिया एवं सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद श्री अमित मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मिसरोद उनि रासबिहारी शर्मा एवं पुलिस टीम ने आधा दर्जन चोरी नकबजनी की घटनाओ का खुलासा किया हैं।

 

अनुसंधान दौराने विवेचना थाना क्षेत्र में हुई चोरी नकबजनी करने वाले आरोपियो की तलाश पतारसी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के कुशल मार्गदर्शन में टीम गठित कर थाना क्षेत्र के कैमरो को चेक करने तथा तकनीकी संसाधनो का सूक्ष्मता से अवलोकन उपरांत मुखबिर व्दारा सटीक सूचना प्राप्त होने पर मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जिन्होने तुरंत टीम भेज कर तस्दीक करने हेतु निर्देशित किया, मौके पर पुलिस टीम पहुच कर संदेही को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम मोहम्मद जोनी अली पिता रहमत अली निवासी हाल जयपुर राजस्थान स्थाई कलकत्ता पश्चिम बंगाल एवं दूसरे ने अपना नाम मोहम्मत लुत्फर रहमान पिता पंजरुद्दीन निवासी दिनाजपुर बांग्लादेश का होना बताया चोरी के संबंध मे पूछताछ करने पर घुमाफिरा कर बाते करने लगे जिनसे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर करीबन आधा दर्जन चोरी नकबजनी की वारदात घटित करना बताया एवं चोरी गया माल मशरूका जप्त कर आरोपियो का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पूछताछ की जा रही है।

 

गिरफ़्तार आरोपी-

 

1-मोहम्मद जोनी अली पिता रहमत अली निवासी हाल जयपुर राजस्थान स्थाई कलकत्ता पश्चिम बंगाल ।

 

2. मोहम्मत लुत्फर रहमान पिता पंजरुद्दीन निवासी दिनाजपुर बांग्लादेश।

 

वारदात का तरीका- दिन मे करते थे सूने घरो की रेकी और मौका पाकर रात्रि के समय सूने घर का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर एवं पार्किंग से बाहर खड़ी मोटर साईकिल का लॉक तोड़कर देते थे बारदात को अंजाम ।

 

अनुसंधान मे महत्वपूर्ण भूमिका- थाना प्रभारी मिसरोद उनि रास बिहारी शर्मा उनि मोहन वर्मा, आर दीपक मालवीय, प्र आर प्रदीप मिश्रा, प्र आर राजेश वर्मा, आर. मुकेश पटेल, आर. निरंजन सिंह, आर. सुभाष पटेल, आर. रवीन्द्र यादव, आर. पवन त्रिपाठी सहित थाना का अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

 

Aditi News

Related posts