34.5 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,दिव्यांग छात्र छात्राओं हेतु समावेशित शिक्षा अंतर्गत साईंखेड़ा एवं चीचली विकासखंड का संयुक्त प्रशिक्षण आयोजित

गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय बीटीआई स्कूल में दिव्यांग छात्र छात्राओं हेतु समावेशित शिक्षा 2021-22 के तहत साईंखेड़ा एवं चीचली विकासखण्ड के बीआरसी, बीएसी एवं जनशिक्षको का एकदिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती पूजन से किया गया । तदोपरांत पंजीयन, फोल्डर व स्टेशनरी वितरण किया गया। कार्यक्रम में साईंखेड़ा बीईओ प्रतापनारायण ने कहा की स्कूलों में दिव्यांग बच्चों की शिक्षा हेतु अलग से कार्ययोजना बनाकर कार्य करने की ज़रूरत है। डाइट से व्याख्याता जीएल उपरेलिया ने कहा की दिव्यांग बच्चों हेतु शासन द्वारा अनेक योजनाएं संचालित है। हमारे स्कुलो से कोई भी दिव्यांग बच्चा योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। व्याख्याता डी के सेन ने कहा की दिव्यांग छात्र छात्राओं को स्कूलों में पढ़ाई हेतु बेहतर व्यवस्थाएं मिलें इस हेतु सतत मॉनिटरिंग भी की जाये। प्रशिक्षण में एमआरसी संजय सिंह ने पोर्टल पर दिव्यांग छात्र छात्राओं की फीडिंग से जुड़ी जानकारी दी। प्रशिक्षण को बीआरसी डी के पटेल एवं चंदन शर्मा ने भी संबोधित करते हुए उपयोगी जानकारी दी एवं दिव्यांग छात्र छात्राओं के कल्याण हेतु संकल्पित होकर कार्य करने अपील की। प्रशिक्षण में बीएसी संदीप स्थापक ,योगेन्द्र झारिया,अरुण दुबे, मनीराम मेहरा , जनशिक्षक प्रशांत राय,नेपाल झारिया, देवी सिंह कीर, प्रदीप मालवीय, संजय सोनी,मो अपसार खान, बनवारी लाल नागवंशी,सुरेंद्र राजपूत, प्रमोद पठारिया, रामकृष्ण अहिरवार, अनूप पालीवाल, अजय नामदेव एवं प्रभात रूसिया उपस्थित रहे

Aditi News

Related posts