29 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,राहगीरो को गुड़ चना के साथ मिलेगा शीतल जल

राहगीरो को गुड़ चना के साथ मिलेगा शीतल जल

बेटियो व वृद्ध दिव्यांग सेवा सम्मान के साथ जल सेवा शुभारंभ

गाडरवारा।शनिवार को वैशाख कृष्ण सतुवाई अमावस्या के शुभावसर पर गाडरबारा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी ,माँ विजयासन इन्स्टीट्यूट के डायरेक्टर पं मुकेश बसेडिया के द्वारा प्रति वर्षानुसार गुड़ चना के साथ प्याऊ शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उनके द्वारा सर्व प्रथम कन्याओ का पूजन व वृद्ध दिव्यांगो का सम्मान कर उन्हें वस्त्र प्रदान किये गए। उपरोक्त अवसर पर गाडरवारा के सम्मानीय शास्त्रीजन पं नारायण प्रसाद दुबे, पं रामविलास दुबे,पं ओमप्रकाश दुबे, पं सत्यनारायण शांतनु शास्त्री , पं मनोज द्विवेदी, पं रामकुमार शास्त्री ने उपस्थित होकर वैदिक मंत्रों से वरुण देवता का आवाहन किया। कार्यक्रम में अनूप जैन , राजेश कुमार जैन, माँ नर्मदा समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष पं भैयाजी रावत, तहसील अध्यक्ष पं राजेन्द्र राजोरिया,पं अरुण तिवारी, पं अरविंद बोहरे, पं गोलू तिगनाथ ,रेवाश्री बुक्स के संचालक प्रदीप कौरव, रजनीश कौरव , समीर पटेल,हरिगोविंद कौरव,अजीत पटेल,पं अरविंद महलोनिया, पं विनोद स्थापक, पत्रकार लाल साहब कौरव,वरिष्ठ शिक्षक बंशीलाल अहिरवार, भारतभूषण तिवारी ,नीरज कौरव , ब्रजभान सिंह गोहल, सुरेंद्र गोहल,देवराज गुर्जर,प्रिंस बसेड़िया,तनुश्री बसेड़िया, कीर्ति विश्वकर्मा, आरती कहार आदि गणमान्य नागरिकों के साथ माँ विजयासन इंस्टीट्यूट के स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही ।

इस अवसर दसवी कक्षा में प्रथम स्थान 95% प्राप्त करने पर वंशिका गोहल पिताश्री सुरेंद्र गोहल का प्रतीक चिन्ह व कलम डायरी से सम्मान किया गया एवं

साथ ही सतुआ प्रसादी का वितरण किया गया। कार्यक्रम का

मंच संचालन पं भैयाजी रावत तथा आभार पं मुकेश बसेड़िया ने कर सभी शास्त्री जनो का वस्त्र , धार्मिक पुस्तक भेंटकर आशीर्वाद लिया।

Aditi News

Related posts