39.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,रोटरी क्लब द्वारा गोदित शालाओं में मनाया गया प्रवेश उत्सव कार्यक्रम

रोटरी क्लब द्वारा गोदित शालाओं में मनाया गया प्रवेश उत्सव कार्यक्रम

गाडरवारा ! रोटरी क्लब ऑफ गाडरवारा द्वारा गोदित शालाओं में गंज प्राथमिक शाला एवं टाउन प्राथमिक शाला में बच्चों के लिए स्कूल में प्रवेश उत्सव के रूप में आज का दिन मनाया गया! जिसमें बच्चों को शिक्षण संबंधित सामग्री का वितरण किया गया! कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां वीणा वाणी के चरणों में पुष्प अर्पण कर दीप प्रजनन के साथ की गई !उसके उपरांत कक्षा 1 से लेकर 5 वी तक के बच्चों को शिक्षण संबंधित सामग्री का वितरण किया गया !जिसमें बच्चों को कलम, पेन, पेंसिल ,कॉपी , सिलेट पट्टी ,बिस्किट आदि सामग्री का वितरण किया गया ! कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर श्री मिनेंद्र डागा ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ गाडरवारा प्रति वर्ष प्रवेश उत्सव कार्यक्रम करता है !जिसमें बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया जाता है! उन्हें तिलक लगाकर स्कूल में स्वागत किया जाता है! रोटरी हमेशा सेवा एवं समर्पण कार्यों को संपादित करता है! जिसमें शिक्षा, चिकित्सा और स्वास्थ्य, पर्यावरण साहित्य गतिविधियां सम्मिलित है! रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री सुनील श्रीवास्तव जी ने अपने उद्बोधन में बताया ,कि कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों को स्टेशनरी सामग्री एवं बिस्किट का वितरण किया गया! एवं रोटरी क्लब सचिव श्री सुरेंद्र साहू ने बताया कि हमेशा गोदित स्कूलों में कार्य करते हैं ,और जो भी प्रयास होगा वह करते रहेंगे !इसी क्रम में कोषाध्यक्ष श्री मनोज वसा जी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं !और जो प्रयास बनेगा उनका सहयोग हमेशा करते रहेंगे !मीडिया प्रभारी श्री नीलेश साहू ने सभी का स्वागत किया! एवं बताया कि रोटरी क्लब के कार्यक्रम में आज सभी बच्चों का स्वागत करके! उन्हें शिक्षण सामग्री देखकर उत्साहित किया गया !और आगे भी रोटरी क्लब के माध्यम से शालाओं में कार्य किया जाएगा! आने वाले समय में बहुत ही जल्द रोटरी द्वारा गोदित शालाओं एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन भी रोटरी क्लब के माध्यम से किया जाएगा! इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब सदस्य एवं स्कूल स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे! उक्त जानकारी रोटरी क्लब मीडिया प्रभारी श्रीनीलेश साहू द्वारा दी गई!

Aditi News

Related posts