25.7 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गोटेगांव में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर 6 सितम्बर को

जिले में अब तक 1073 मिमी वर्षा दर्ज

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले में एक जून से 5 सितम्बर तक की अवधि में औसत रूप से कुल 1073 मिमी अर्थात 42.24 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। 5 सितम्बर की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 36.8 मिमी अर्थात 1.44 इंच वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन तहसील नरसिंहपुर में 51 मिमी, गाडरवारा में 76 मिमी, गोटेगांव में 5 मिमी, करेली में 42 मिमी और तेंदूखेड़ा में 10 मिमी वर्षा आंकी गई है।

अधीक्षक भू- अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 सितम्बर तक तहसील नरसिंहपुर में 1028 मिमी, गाडरवारा में 1217 मिमी, गोटेगांव में 970 मिमी, करेली में 1167 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 983 मिमी वर्षा आंकी गई है।

इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 719.80 मिमी अर्थात 28.34 इंच वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 666 मिमी, गाडरवारा में 741 मिमी, गोटेगांव में 582 मिमी, करेली में 615 और तेन्दूखेड़ा में 995 मिमी वर्षा हुई थी।

गोटेगांव में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर 6 सितम्बर को

नरसिंहपुर। दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए शासकीय उत्कृष्ट स्कूल गोटेगांव में मंगलवार 6 सितम्बर को शिविर आयोजित किया जायेगा। जिन नि:शक्तजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाना है, वे शिविर में आधार कार्ड, समग्र आईडी, स्वयं की दो फोटो लेकर उत्कृष्ट स्कूल गोटेगांव में पहुंचकर अपना प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। यह जानकारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्रीमती अंजना त्रिपाठी ने दी है।

Aditi News

Related posts