22.9 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,विज्ञान प्रशिक्षण 10 दिसंबर को

गाडरवारा। विज्ञान प्रदर्शनी अंतर्गत विज्ञान के प्रति जागरूकता अभियान अंतर्गत “जादू नही विज्ञान है -समझना समझाना आसान है” कार्यक्रम के अंतर्गत गतिविधियों एवं विज्ञान मेले के आयोजन के संबंध में चीचली, साईंखेड़ा एवं चांवरपाठा ब्लॉक के प्रत्येक शासकीय हाईस्कूल एवं हायरसेकेडरी स्कूल में प्रायोगिक कार्य कराने वाले विज्ञान या गणित शिक्षको का एक दिनी प्रशिक्षण 10 दिसंबर को सुबह साढ़े 10 बजे से स्थानीय बीटीआई स्कूल में आयोजित किया जा रहा है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटेल ने बताया की विद्यार्थियों को विभिन्न चमत्कारिक घटनाओं के पीछे निहित विज्ञान के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से जादू नही विज्ञान है समझना समझाना आसान है कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान मेले का आयोजन शाला स्तर पर 14 दिसम्बर को, ब्लॉक स्तर पर 16 दिसम्बर को एवं जिला स्तर पर 18 दिसम्बर को किया जाना है। विज्ञान मेलो के आयोजन से जुड़ी तैयारियो के मद्देनजर ही उक्त प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु जिले एवं ब्लॉक के विज्ञान एवं सहायक विज्ञान अधिकारियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में 22 नवम्बर को हो चुका है। प्रशिक्षण के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने समस्त संकुल प्राचार्यो को आदेश जारी कर गणित एवं विज्ञान विषय शिक्षको को मॉड्यूल के साथ उपस्थित कराने के निर्देश दिए है।

Aditi News

Related posts