37.9 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,स्वच्छता का संदेश देते हुए निकाली रैली,मॉडल शाला तूमड़ा का अनुकरणीय कार्य

गाडरवारा। शनिवार को नगर साईंखेड़ा में शासकीय प्राथमिक बालक मॉडल शाला तूमड़ा एवं नगर परिषद साईंखेड़ा के सौजन्य से राष्ट्रपिता महात्मागाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जयंती को विशेष तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से बग्घी बैल गाड़ी पर स्वच्छता कलश व गाँधी जी की प्रतिमा की शोभा यात्रा निकाली गई। बग्घी गाड़ी को दो दिन पूर्व तूमड़ा के शिक्षक हल्के वीर पटैल द्वारा सजाया गया था एवं स्वयं उन्होंने ही धोती- कुर्ता टोपी व खादी की जैकेट पहनकर बग्घी गाड़ी को खींचा व खीचते हुये मुख्य मार्ग से होते हुए शहीद स्मारक साईंखेड़ा तक गये जहाँ पर सभी ने स्वच्छता हेतु श्रमदान किया तत्पश्चात गांधी एवं शास्त्री जी के चित्रो पूजन -अर्चना की गई। उक्त अवसर पर पूरा शहीद स्मारक गाँधी व शास्त्री जी अमर रहें व दया स्वच्छता के नारों से गुंजायमान हो उठा। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सी एम ओ- जय प्रकाश रजक , शिक्षक हल्केवीर पटैल, राजकुमार पटैल, एम एल पटैल, हनीफ भाईजान , समस्त नगर परिषद कर्मचारियों का बहुमूल्य योगदान रहा। इसके अलावा मंडल अध्यक्ष कीरत सिंह पटैल, डाक्टर महेन्द्र बसेड़िया, डाक्टर चौहान, भगत दास महंत, दूर्गेश अवधिया, श्री सेठ, पत्रकार विनोद चौकसे, सुनील दुबे, जयवर्धन भदौरिया, पार्षद संजू बसेड़िया, संजय बजाज, स्वच्छता कर्मी राजेश, विपिन, नितिन,सहित़़ बड़ी संख्या में नगर वासी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts