37.9 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा ,आरटीई अंतर्गत निजी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू 

आरटीई अंतर्गत निजी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

गाडरवारा। आरटीई अंतर्गत निजी विद्यालयों में निशुल्क ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया नए सत्र की शुरू हो गई है। उपरोक्त जानकारी देते हुए साईंखेड़ा बीएसी मनीराम मेहरा ने बताया कि प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि राज्य शिक्षा केन्द्र ने 30 जून निर्धारित की है । 20 जून से 1 जुलाई तक आवेदनों का ऑनलाइन सत्यापन बीटीआई गाडरवारा,आदर्श गाडरवारा ,उत्कृष्ट विद्यालय साईं खेड़ा , हायर सेकेण्डरी स्कूल बनवारी ,हायर सेकेंडरी स्कूल बम्होरी कला,हायर सेकेण्डरी स्कूल पलोहा बड़ा, हायर सेकंडरी स्कूल आमगांव छोटा में किया जाएगा। आवेदन हेतु बीपीएल कार्ड धारी , अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बच्चे, शत प्रतिशत दिव्यांग बच्चे, वनपट्टेधारी एवं कोविड 19 से माता पिता की मृत्यु के कारण अनाथ बच्चे पात्र है। प्रवेश के लिए नर्सरी से केजी 2 में बच्चे की न्यूनतम आयु 3 से 5 वर्ष , पहली में न्यूनतम आयु 5 से 7 वर्ष होना चाहिए। बच्चे के पालक किसी भी एमपी ऑनलाइन सेंटर में जाकर बच्चे का जन्मप्रमाण पत्र, पात्रता अनुसार कोई भी कार्ड,आधार कार्ड, समग्र आईडी , फ़ोटो के साथ दस्तावेज अपलोड कर आवेदन जमा कर सकते है। विदित हो कि विकास खण्ड में तकनीकी जानकारी के लिए एमआईएस वेदप्रकाश राजपूत एवम समस्त प्रक्रिया बीआरसी गिरीश कुमार पटेल के मार्गदर्शन में संचालित की जाएगी।

Aditi News

Related posts