37.3 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा जिले में शिक्षा चेतना टीम का हुआ गठन

गाडरवारा। कलेक्टर रोहित सिंह की सत्प्रेरणा व जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय सोनवणे एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन के सहयोग से सम्पूर्ण जिले में निकाली गई शिक्षा चेतना यात्रा के सुखद परिणाम वर्तमान शिक्षा जगत में परिलक्षित हुए हैं ।शिक्षा गुणवत्ता की धारा अनवरत जिले में प्रवाहित होती रहे तथा शिक्षा क्षेत्र में शिक्षकों द्वारा नित्य प्रति नवाचार व विभिन्न ऩूतन शैक्षिक गतिविधियाँ संचालित हों एवं जरूरत मंद शिक्षकों को आवश्यक सुझाव और सकारात्मक दिशा मिले इस उद्देश्य से डी ई ओ नरसिंहपुर के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा चेतना संवाहक हल्के वीर पटैल द्वारा संपूर्ण जिले के प्रत्येक ब्लॉक में शिक्षा चेतना विकास खंड स्तरीय शिक्षा चेतना संवाहक एवं सहायक संवाहक के पद नियुक्त कर दिये गये हैं। साथ ही जिले में बालिका शिक्षा को और अधिक मजबूती प्रदान की जा सके इस उद्देश्य से शिक्षा चेतना टीम की कुछ बहिन शिक्षकों को सावित्री बाई फुले चेतना दल का मुखिया बनाया गया है। गौरतलब हो की गणतंत्र दिवस समारोह में शिक्षा चेतना यात्रा रथ , शिक्षा विभाग को लंबे अरसे बाद प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है जिससे सम्पूर्ण शिक्षकों में हर्ष व उल्लास का वातावरण व्याप्त है। शिक्षा चेतना टीम द्वारा विकास खंड स्तरीय संवाहक एवं सहायक संवाहक के पद वितरित किये गए जिसमें ब्लाक साईंखेड़ा से भानुप्रताप सिंह राजपूत, सुरेश कुमार श्रीवास, ब्लॉक करेली से राजेन्द्र दुबे, शिव कुमार पटेल, ब्लॉक चीचली से योगेन्द्र सिंह सिलावट, दीपक कुमार गुप्ता, ब्लॉक गोटेगाँव से अनुपम तिवारी, देवेन्द्र दिवाकर, ब्लॉक नरसिंहपुर से कु निर्मला मेहरा , देवेन्द्र पटेल, ब्लॉक चाँवरपाठा से भगवान उपाध्याय , परवेज़ अख्तर खान को क्रमशः शिक्षा चेतना संवाहक एवं सहायक संवाहक के पद पर नियुक्त किया गया। जिला शिक्षा चेतना मार्गदर्शक कमेटी भी बनाई गई जिसमें प्रतापनारायण (बी ई ओ) जय मोहन शर्मा , राजेश बरसैंया, राजेश कुमार सोनी, नागेन्द्र त्रिपाठी , सत्यप्रकाश त्यागी, मधुसूदन पटेल, वैणीशंकर पटेल, डी डी वर्मा, प्रफुल्ल कुमार दीक्षित, श्रीमती पूर्णिमा दुबे, सिराज अहमद सिद्धकी, सुनील श्रीवास को लिया गया है । विशेष सहयोगी के रूप में शेख जाफर खान, दीनदयाल राय, मुबीन खान आदि को लिया गया। बालिका शिक्षा प्रोत्साहन व उन्नयन हेतु सावित्री बाई फुले चेतना दल में श्रीमती ममता नामदेव, श्रीमती डॉ मंजुला शर्मा, श्रीमती सरिता पटैल,श्रीमती अंजुलता नेमा, श्रीमती सुषमा बसेड़िया, श्रीमती सुषमा पटेल श्रीमती लक्ष्मी पटेल,श्रीमती प्रभा वर्मा, श्रीमतीअर्पणा निकिता ब्राउन, श्रीमती सुनीता सोनी,श्रीमती पूर्णिमा दुबे, श्रीमती आराधना श्रीवास्तव, श्रीमती ज्योति राजपूत, श्रीमती सुधा शर्मा , सुश्री निर्मला मेहरा, श्रीमती हेमलता राजपूत,श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, श्रीमती संयोगिता कौरव को सम्मिलित किया गया। विशेष सहयोगी के रूप में राजेंद्र गुप्ता, अनुरुद्ध अवस्थी, मनीष पटेल, पोहुप सिंह पटैल, प्रभात रूसिया, राघवेंद्र राजपूत,विनय रावत , प्रहलाद महंत, सुरेन्द्र पटैल, कमलेश विश्वकर्मा , रमेश खंगार एवं हरिराम कुशवाहा को शामिल किया गया है।

Aditi News

Related posts