35.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, दिव्यांग ने किया ध्वजारोहण, सामाजिक समरसता के लिए नया संदेश – मुकेश बसेड़िया

दिव्यांग ने किया ध्वजारोहण

सामाजिक समरसता के लिए नया संदेश – मुकेश बसेड़िया

गाडरवारा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने समस्त समाज के लिए एक अभिनव सन्देश देते हुए अपने माँ विजयासन इंस्टीट्यूट में निराश्रित वृद्ध दिव्यांग मुकुन्दी लाल कोरी से ध्वजारोहण कराया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मातृ शक्ति के दिव्यांग श्रीमती राधा सेन व विशिष्ट अतिथियों के रुप मे दिव्यांग आदेश जैन, वरिष्ठ सँस्कृत विद्वान नारायण प्रसाद द्विवेदी, अरुण तिवारी , निगम साहब, गो सेवक ओमप्रकाश कीर, अभिषेक बोहरे की गरिमामयी उपस्थिति रही ।

सर्व प्रथम ध्वजारोहण उपरान्त पांच कन्याओं का पूजन कर उन्हें पठन लेखन सामाग्री प्रदान कर आशीर्वाद लिया तथा स्वाथ्य शिविरों में में निस्वार्थ सेवा देने वाली बेटियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया ।

उक्तासय की जानकारी देते हुए श्री बसेड़िया ने बताया कि बंचित वर्ग को सम्मान प्रदान करने व सामाजिक समरसता के तहत विगत वर्षों में अपने इंस्टीट्यूट में निराश्रित वृद्ध जन, सफ़ाईकर्मी, आदिवासी जन , कचरागाडी संचालक, किन्नरसमाज ,बैंडबाजा एसोसिएशन व दिव्यांग वर्ग से ध्वजारोहण कराया,जिससे समाज में सामाजिक सदभाव व प्रेम,एकता स्थापित हो सके।

दिव्यांग मुकुन्दी कोरी ने कहा कि आज ध्वजारोहण कर जीवन की निराशा में एक नई उमंग व उत्साह रोशनी मिली ।

कार्यक्रम के अंत मे माँ विजयासन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मुकेश बसेड़िया ने सम्मानीय दिव्यांग जनो को प्रतीक चिन्ह व वस्त्र, तथा विशिष्ट अतिथियों को कलम डायरी प्रदान की।

उदबोधन की कड़ी में नारायण प्रसाद दुबे , अरुण तिवारी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रदान कर आजादी की महत्ता पर प्रकाश डाला आभार इंस्टीट्यूट की प्रबंधक आरती ठाकुर ने किया।

Aditi News

Related posts