31.1 C
Bhopal
May 7, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

शाहगंज रोड जंगल में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, चौकी बरखेड़ा औबेदुल्लागंज पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

 

शाहगंज रोड जंगल में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, चौकी बरखेड़ा औबेदुल्लागंज पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

औबेदुल्लागंज। दिनांक 07.08.2023 को शाम करीब 16:00 बजे बागझिरी रातापानी अभ्यारण का जंगल शाहगंज रोड किनारे लावारिस हालत में मोटर साईकिल फैशन प्रो MP38MH1734 खड़ी मिली, जिसके कुछ दूर जंगल में, एक अज्ञात शव मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जो मौके पर मृतक की पहचान सतोष S/O नारायण सिंह नायक उम्र 27 साल R/O ग्राम डामडोगरी थाना सुल्तानपुर के रूप में उसके भाई/ फरियादी मलखान नायक निवासी ग्राम डामडोगरी थाना सुल्तानपुर जिला रायसेन एवं अन्य लोगो द्वारा की गई जो मौके पर फरियादी मलखान नायक की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया एवं मृतक का पी.एम. हमीदिया अस्पताल भोपाल से कराया गया जो. पी. एम. रिपोर्ट एवं घटना स्थल पर आये साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारपीट कर हत्या करना पाये जाने पर थाना औबेदुल्लागंज जिला रायसेन पर अपराध क्रं. 276/23 धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन श्री विकास कुमार शहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपूसे द्वारा हत्या के अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी किये जाने हेतु एवं प्रत्येक बिंदु पर विवेचना करने हेतु निर्देशित किया गया। श्रीमान एसडीओपी औबेदुल्लागंज श्री विकास पाण्डेय के निर्देशन में दौराने विवेचना में वैज्ञानिक एवं तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही धुर्योधन उर्फ गुड्डु पिता जमनाप्रसाद विश्कर्मा उम्र 46 साल निवासी ग्राम चंपानेर थाना सुल्तानपुर जिला – रायसेन से पूछताछ की गई, जो पहले तो गुमराह करता रहा, बाद आरोपी को तकनिकी साक्ष्य दिखाये गये जिससे वह टूट गया और मृतक संतोष नायक से विवाद होने एवं मृतक द्वारा पत्थर से मारने पर, वही पड़े पत्थर से मृतक संतोष नायक को मारपीट कर हत्या करना एवं मृतक के पास रखे मोबाईल एवं 45000 रुपये ले जाना बताया, जो आरोपी घुर्योधन उर्फ गुड्डु के बताये अनुसार मृतक का मोबाइल शक्ति टोला के जंगल थाना सुल्तानपुर गांव क्षेत्र से बरामद किया गया है। जिसे समक्ष गवाहन गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संदीप चौरसिया, उनि सुरेन्द्र वटकर, सउनि जुगल किशोर, सउनि रामकिशोर उड़के, प्रआर 397 पुष्पेन्द्रसिंह, प्रआर. 582 काशीराम, प्रआर. 339 विजेश जाट, प्रआर, 227 माखन उइके, आर 466 रवि मीणा एवं सायबर सेल रायसेन से सउनि सुरेन्द्र सिंह एवं सायबर टीम की सरहानीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts