24.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, बिचुआ की शाला में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित

बिचुआ की शाला में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित

गाडरवारा। गत दिवस क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बिचुआ की एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाला की माध्यमिक शिक्षक संगीता मेहरा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों संकुल प्राचार्य श्रीमती सुनीता पटैल, बीआरसी गिरीश पटैल , माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल, ग्रामवासी रामकुमार पाराशर, सरपंच वंदना धानक, उपसरपंच तुलसा दुबे एवं नवल किशोर दुबे द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में शाला के शिक्षको द्वारा अतिथियों का स्वागत फूल माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनाई एवं दीप जलाकर पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संकुल प्राचार्य सुनीता पटैल ने कहा कि प्रतिदिन स्कूल मे बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता करना चाहिए। कार्यक्रम में साईंखेड़ा बीआरसी गिरीश पटैल ने अपने उदबोधन में कहा कि बिचुआ के स्कूल में बच्चों की बड़ी संख्या में दर्ज संख्या को देखकर खुशी हो रही है। एकतरफ जहां स्कूलो में दर्ज संख्या का घटना चिंता का विषय बना हुआ है वही दूसरी ओर बिचुआ में दर्ज संख्या बहुत अधिक है। कार्यक्रम में रामकुमार पाराशर ने स्कूल के लिए कुर्सियां भेंट करने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन माध्यमिक शिक्षक श्रीमती संगीता मेहरा एवं अंत मे आभार प्रदर्शन शिक्षक चंद्रकुमार कोरी ने किया। कार्यकम में पुष्पा कोरी, महेश सेन, बालचंद जाटव, माया दुबे एवं सुनील कुमार ठाकुर सहित अनेक छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts