35.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, मां नर्मदा कलश एवम चुनरी यात्रा के छायाचित्र का हुआ विमोचन।

मां नर्मदा कलश एवम चुनरी यात्रा के छायाचित्र का हुआ विमोचन।

दूसरी बैठक संपन्न, आज शाम को श्री हनुमान मंदिर में होगी तीसरी बैठक।

गाडरवारा। मां नर्मदा जयंती उत्सव की तैयारियो के संबंध में आवश्यक बैठको का क्रम जारी है। गत रात्रि शक्तिधाम मंदिर में मां नर्मदा के तैलचित्र की पूजा अर्चना कर भक्तों की उपस्थिति में भव्य बैठक प्रारंभ हुई। जिसमे 26 जनवरी 2023 गुरुवार को दोपहर 2 बजे से मां नर्मदा कलश एवम चुनरी मनोरथ यात्रा एवं 28 जनवरी ककरा घाट में आयोजित होने वालें विशाल भंडारा में व्यवस्थाओं के संबंध में व्यापक चर्चा हुई। साथ ही घरो घर पीले चावल के माध्यम से सूचना की जानकारी देने पर सहमति बनी। एवम मां नर्मदा कलश एवम चुनरी यात्रा के छायाचित्र पोस्टर का विमोचन किया गया। जन्मोत्सव को विस्तार से समिति सदस्य राव संदीप सिंह ने रखा एवम आभार व्यक्त आशीष राय ने किया। इस अवसर पर समिति सदस्य ओपी गुप्ता,शक्तिधाम परिवार के वरिष्ठ सदस्य राजेश तिवारी,सुनील श्रीवास्तव,अशोक राजपूत,विश्व हिंदू परिषद के संयोजक राव उदय प्रताप,सांसद प्रतिनिधि संजय राजौरिया,भैया जी रावत,नपा सभापति सुरेंद्र गुर्जर,पार्षद श्रीकांत राय,दिनेश रैकवार,वीरेंद्र वैष्णव,मनीष उपाध्याय,सौरभ रैकवार,आशीष राजपूत,कपिल दुबे,मनीष बाल्मिकी,रोहित गुर्जर,अनुराग कौरव,अक्षम सिंह राजपूत, हरिओम कौरव,आशीष खरा,आदित्य चौरसिया,सोनू साहू,आयुष कठल,लक्ष्मी दुबे,साहिल रैकवार,रोहित नोरिया,मुकेश पांडे,आर्यन दुबे,नितेश कौरव,कुलदीप दुबे,अरविंद भट्ट,अजय वर्मा,मेघराज राजपूत सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts