33.1 C
Bhopal
May 8, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, माहेश्वरी समाज ऋषि पंचमी पर रक्षा बंधन मनाया

माहेश्वरी समाज ऋषि पंचमी पर रक्षा बंधन मनाया

गाडरवारा। अनेक परम्परा और त्योहार भारतीय संस्कृति और जीवन पद्धति व संस्कारों से ओतप्रोत मनोभावों के साथ मनाया जाता है ।इसीक्रम में माहेश्वरी समाज में ऋषि पंचमी के पावन दिन रक्षा सूत्र (राखी या रक्षाबंधन पर्व) बांधने का क्रम सम्पन्न हुआ ।एक मान्यता है कि जब माहेश्वरी समाज का उत्पत्ति हुई तब जो माहेश्वरी समाज के गुरु थे जिन्हें ऋषि कहा जाता था उनके व्दारा व्दारा विशेष रूप से इसी दिन रक्षा सूत्र बांधा जाता था इसलिए इसे, “ऋषि पंचमी” कहा जाता है ।वर्तमान में रंग बिरंगे मौली के स्थान पर राखीयो का रूप ले लिया है और बहिनो व्दारा बांधा जाता है । विदित रहे कि माहेश्वरी समाज में पीढ़ी दर पीढ़ी ऋषि पंचमी के पावन दिन रक्षाबंधन (राखी) का त्योहार मनाने की परंपरा चली आ रही है ।भारत में ही नहीं पूरे विश्व में माहेश्वरी समाज में ऋषि पंचमी के दिन ही रक्षाबंधन पर्व मनाया जाता है ।

Aditi News

Related posts