39.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, यूनिसेफ टीम ने किया मॉडल शाला तूमड़ा का निरीक्षण राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुआ तूमड़ा विद्यालय 

यूनिसेफ टीम ने किया मॉडल शाला तूमड़ा का निरीक्षण

राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुआ तूमड़ा विद्यालय

गाडरवारा। गत दिवस नेशनल यूनिसेफ दिल्ली टीम से आसिफ सिद्दीकी ने शासकीय प्राथमिक बालक शाला तूमड़ा का स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं नवाचारों पर आधारित निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की एवं विद्यालय को अद्वितीय बताया !उनके बताए अनुसार संपूर्ण भारत में इस प्रकार के केवल 12 विद्यालयों को चुना गया है जिसमें मध्य प्रदेश से शासकीय प्राथमिक बालक शाला तूमड़ा का चयन किया गया है। यूनिसेफ की टीम द्वारा शौचालय हैंड वॉश यूनिट ,शालेय स्वच्छता, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा अपनाया जा रहा है स्वच्छता व्यवहार , वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम ,शुद्ध पेयजल किचन गार्डन ,स्वच्छता गतिविधियों में बाल कैबिनेट एवं एसएमसी सदस्यों की भूमिका पर्यावरण संरक्षण में बच्चों और शिक्षकों का योगदान, विद्यालय में किए जा रहे नवाचार आदि मुख्य बिंदुओं पर निरीक्षण किया । यूनिसेफ टीम ने विद्यालय के शिक्षक हल्के वीर पटेल से संवाद स्थापित किया और विद्यालय में किए गए नवाचारों , बच्चों के लिए विद्यालय में आनंदमय वातावरण एवं शानदार पर्यावरण माहौल के लिए किए गए प्रयासों पर चर्चा की और सभी शिक्षकों के इन प्रयासों को सराहा। विदित हो कि टीम के तूमड़ा आगमन के पूर्व गाडरवारा में आगमन पर बीआरसी साईंखेड़ा गिरीश पटेल एवं सिराज अहमद सिद्दिकी, मधुसूदन पटैल , पवन राजौरिया हार्दिक अभिनंदन किया। राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश से केवल तुमड़ा विद्यालय को चुने जाने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी कार्यालय साईंखेड़ा प्राचार्य संकुल केंद्र तूमड़ा सहित जिले व राज्य के आला अधिकारियों ,शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों सहित जनपद अध्यक्ष छत्रपाल राजपूत, गौरीशंकर खेमरिया, शिवा त्रिवेदी, स्वदेश त्रिवेदी, सरपंच विमला पटैल, पूरन पटैल, गौरीशंकर पटैल, हरगोविंद पटैल , प्रभुदयाल पटैल, एसएमसी अध्यक्ष चंदन सिंह कुशवाहा, पुष्पराज साहू, पोहुप सिंह पटैल एवं समस्त क्षेत्रवासियों ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की और इसे बड़ी सफलता मानते हुए शुभकामनायें प्रदान कीं।

Aditi News

Related posts