35.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, विश्व फिजियोथैरेपी दिवस अवसर पर फिजियोथैरेपी कैंप का हुआ आयोजन

विश्व फिजियोथैरेपी दिवस अवसर पर फिजियोथैरेपी कैंप का हुआ आयोजन

गाडरवारा। विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के अवसर पर अमन सद्भावना समिति के सहयोग से मैथिल फिजियोथैरेपी प्वाइंट में कैंप का आयोजन एवं सेरेब्रल पाल्सी एवं मेंटल रिटायर्ड दिव्यांग बच्चों की समस्याओं का निराकरण हेतु परामर्श कार्यक्रम भी रखा जिसमे 70 से 80 मरीजों जैसे हड्डी जोड़ एवं नसों से संबंधित मरीजों एवं बच्चों की समस्याएं जैसे डिले सिंड्रोम,डाउन सिंड्रोम DMD जैसी समस्याओं का निराकरण एवं अन्य में अर्थराइटिस, फ्रोजन शोल्डर,ब्रेन, ब्रेन हेमरेज, सायटिक, स्पॉन्डिलाइटिस, पैरालिसिस इत्यादि समस्याओं का परामर्श एवं फिजियोथैरेपी देकर इलाज किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में में डॉक्टर अखिलेश गोमस्ता सर द्वारा दीप प्रज्वलन और और अतिथि के रूप में रवि शेखर जयसवाल,केंद्र सिंह राजपूत, हर्ष पाठक ,नवीन दुबे ,के पी दुबे, अमन सद्भावना मीडिया प्रभारी विनोद चोकसे,डॉ अनिल पटेल,उपस्थित रहे उपस्थित रहे। एवं विशेष सहयोगी के रूप में अमन सद्भावना समिति कोषाध्यक्ष कमलेश रजक अध्यक्ष कुलदीप रजक उपाध्यक्ष, मनीष कुशवाहा, गोपाल वैष्णव, राज अवस्थी और केशव जाटव, मारुति गौरव आदि उपस्थित रहे एवं मैथिल फिजियोथैरेपी पॉइंट स्टाफ डॉ,गणेश मैथिल डॉ, यशवंत रजक,डॉ, अमृता सोनी गोपाल मैथली, अमित मालवीय मीना रजक, रिया रजक, नेहा कोरी,रितेश रिंकू आदि का विशिष्ट सहयोग रहा ।

 

Aditi News

Related posts