24.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

विकासखंड स्तरीय मोगली प्रतियोगिता आयोजित 

विकासखंड स्तरीय मोगली प्रतियोगिता आयोजित

गाडरवारा। गत दिवस विकासखंड चीचली के जनपद शिक्षा केंद्र में विकासखंड स्तरीय कनिष्ठ वर्ग की मोगली बाल महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विकासखंड अंतर्गत आठ जन शिक्षा केन्द्रों से चयनित 32 विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी। इस अवसर पर जिले से प्राप्त प्रश्न पत्र तथा राज्य शिक्षा केंद्र से प्राप्तउत्तर सीट के आधार पर जांच कार्य पूर्ण किया गया तथा परिणाम अनुसार छात्र वर्ग में प्रथम स्थान राजदीप कौरव माध्यमिक शाला छेनाकछार बी तथा छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान समीक्षा कौरव माध्यमिक शाला सूखाखैरी ने प्राप्त किया। इसी प्रकार छात्र वर्ग में द्वितीय स्थान प्रियांश ठाकुर एवं छात्रा वर्ग में द्वितीय स्थान रितिका कौरव तथा छात्र वर्ग में तृतीय स्थान निखिल मेहरा एवं छात्रा वर्ग में तृतीय स्थान निकिता कुशवाहा ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले प्रत्येक छात्र-छात्रा को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रतियोगिता संचालन में रजिस्ट्रेशन का कार्य जनशिक्षक संजय सोनी, मन्नालाल पटले, रामकुमार उदेनिया तथा जांच कार्य एवं डाटा संग्रहण का कार्य बीएसी अरुण दुबे, सत्यम ताम्रकार, बुलंद कुशवाहा तथा प्रमाण पत्र लेखन का कार्य जन शिक्षक ललित पाराशर, बालमुकुंद वर्मा ने किया। प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण का कार्य बीआर डी के पटेल, बीएसी अरुण दुबे द्वारा किया गया। अब प्रथम स्थान प्राप्त छात्र एवं छात्रा जिला स्तरीय मोगली बाल महोत्सव प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता देंगे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में बुलंद कुशवाहा, बालमुकुंद वर्मा, रामकुमार उदानियां मन्नालाल पटले, सत्यम ताम्रकार, संजय सोनी, दिलीप राजगौंड, रामावतार पटेल, ललित पाराशर, अरुण दुबे इत्यादि शिक्षकों का सकारात्मक सहयोग रहा । यह प्रतियोगिता जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर एच पी कुर्मी के निर्देशन एवं जिला परियोजना समन्वयक नरसिंहपुर आर पी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।

Aditi News

Related posts