27.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा, शालाओं में शिक्षक अभिभावक बैठकों का आयोजन शुरू

गाडरवारा। बीते बुधवार से क्षेत्र की समस्त शासकीय शालाओं में स्कूल शिक्षा विभाग एवं राज्य शिक्षा केन्द्र से प्राप्त निर्देशानुसार शिक्षक अभिभावक बेठको का आयोजन शुरू हो गया। कोविड प्रोटोकाल के तहत आयोजित हुई बैठकें 16 और 17 सिंतम्बर को भी होगी। बेठको में शिक्षको द्वारा अभिभावको को बेस लाइन टेस्ट के परिणाम, शिक्षण एवं आकदमिक योजना, हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम के तहत बच्चों के पढ़ाई हेतु घर में पढ़ाई का स्थान सुनिश्चित करने , दक्षता उन्नयन एवं राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की तैयारी संबंधी जानकारी दी गई । बेठको में अभिभावकों को त्रैमासिक परीक्षा एवं 20 सिंतम्बर से पहली से पांचवी तक के स्कुलो के 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलने की जानकारी दी गई एवं बच्चों को कोविड गाइडलाइन के तहत मास्क पहनाकर स्कूल भेजने के निर्देश दिए गए। बैठकों में स्कुलो के प्राचार्यो, प्रधानपाठकों, प्रभारियों, शिक्षको के अलावा अभिभावकों की उपस्थिति रही।

Aditi News

Related posts