32.1 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

गाडरवारा, शिक्षा गुणवत्ता एवं बेहतर शाला प्रबंधन को लेकर शिक्षक संगोष्ठी आयोजित 

शिक्षा गुणवत्ता एवं बेहतर शाला प्रबंधन को लेकर शिक्षक संगोष्ठी आयोजित

गाडरवारा। गत रविवार को अवकाश के दिन स्थानीय रॉयल पैलेस होटल में शिक्षको की संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें वर्तमान शैक्षणिक परिवेश में स्कूलो के बेहतर प्रबंधन एवं शिक्षा गुणवत्ता को लेकर शिक्षको ने बेहतर सुझाव दिये। संगोष्ठी में साईंखेड़ा बीईओ प्रतापनारायण ने कहा कि वर्तमान शेक्षणिक परिवेश में स्कुलो में शासन एवं विभाग के विभिन्न आदेशो के पालन के साथ साथ छात्र छात्राओं की पढ़ाई करवाना एक चुनौती भरा कार्य है। शिक्षक प्रतिदिन नये नवाचारों से बच्चों को बेहतर शिक्षा दें जिससे कि उनके आधारभूत ज्ञान में वृद्धि हो सके। बीटीआई प्राचार्य जयमोहन शर्मा ने कहा कि हम लोगो ने जनप्रतिनिधियों, पूर्व छात्रो एवं स्टाफ के शिक्षको के उल्लेखनीय सहयोग से बीटीआई स्कूल को शाला प्रवंधन में हमेशा आगे रखा है। बीटीआई के रसायन शिक्षक के के राजौरिया द्वारा स्कूल की दीवारों पर बनाई गई आकर्षक पेंटिंग एवं सुसज्जित प्रयोगशाला के चलते विद्यालय में पढ़ाई का माहौल बेहतर निर्मित हुआ है जिसके कारण प्रति वर्ष स्कूल की दर्ज संख्या निरंतर बढ़ रही है। संगोष्ठी में चीचली बीआरसी डी के पटैल ने कहा कि इस सत्र से शासकीय स्कूलो के अलावा निजी स्कूलों के बच्चों की भी 5 वी एवं 8 वी को बोर्ड परीक्षा होगी ऐसे में सरकारी स्कूलो का रिजल्ट प्राइवेट स्कुलो से बेहतर लाना एक चुनोती है जिसका सामना हम सभी को करना है। संगोष्ठी का संचालन बीएसी संदीप स्थापक एवं अंत मे आभार प्रदर्शन साईंखेड़ा बीआरसी गिरीश पटैल ने किया। संगोष्ठी में धर्मेंद्र वर्मा, आनंद चौकसे, के के राजौरिया, योगेंद्र झारिया,मनीराम मेहरा, प्रसन्न खत्री, रजनीश गुप्ता, धनराज धानक, विनीत कौरव, प्रशांत राय,नेपाल झारिया, सुरेंद्र राजपूत, डी एस कीर, प्रमोद पठारिया, बनवारी लाल नागवंशी,मो अपसार खान, मधुसूदन पटैल, सिराज अहमद सिद्दिकी, भानु राजपूत, सुरेन्द्र पटैल,प्रभात रूसिया, पोहप सिंह पटैल, अमित पटैल, सतीश कौरव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts