37.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
धर्मसामाजिक

गाडरवारा, श्री नर्मदापुराण के दिव्य आयोजन से,भक्ति में लीन हुये श्रद्धालु.

श्री नर्मदापुराण के दिव्य आयोजन से,भक्ति में लीन हुये श्रद्धालु.

गाडरवारा।नगर के इंद्रा वार्ड स्थित पंचवटी कॉलोनी में शिव मंदिर पर सप्तदिवसीय श्री नर्मदा पुराण कथा का आयोजन प्रारंभ हुआ है,नर्मदा पुराण कथा के प्रवक्ता पं.राजकुमार शास्त्री जी के मुखारविंद से कथा का श्रवणपान कराया जा रहा है। कथा से पहले कलश यात्रा का आयोजन किया गया जो कि शिव मंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्गों से गुजरते हुए कार्यक्रम स्थल तक कलश यात्रा पहुंची एवं प्राण प्रतिष्ठा कर कथा का आयोजन शुरू हुआ।पं. राजकुमार शास्त्री जी ने बताया कि नर्मदा जी की उत्पत्ति का विचरण किया और नर्मदा जी साक्षात धरती पर मौजूद है। पं.शास्त्री ने कहा कि नर्मदा के जल के स्पर्श से पाषाण भी शिव हो जाते हैं और बताया कि नर्मदा जी ने शंकर से वरदान मांगा था कि मेरे जल में आप सदा निवास करें शंकर जी ने वरदान दिया था जब से ही शिव नर्मदा में कंकर के रूप में रहते हैं।नर्मदेश्वर का बड़ा महत्व है। इस नर्मदा पुराण का आयोजन विगत 09 दिसम्बर से 15 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 01 बजे से शाम 04 बजे तक किया जा रहा है। इसका समापन 16 दिसंबर को पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ किया जाएगा।इस आयोजन में शिव मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा धार्मिक श्रद्धालुओं से प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की अपील की गई है।

Aditi News

Related posts