36.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा, समर कैम्प के लिए मास्टर ट्रेनरों को दिया प्रशिक्षण

समर कैम्प के लिए मास्टर ट्रेनरों को दिया प्रशिक्षण

गाडरवारा। क्षेत्र के सभी ग्रामों में 6 वी कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओ की भाषा एवं गणित की बुनियादी शिक्षा को सुधारने के लिए 6 सप्ताह के समर केम्प का आयोजन प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन भोपाल द्वारा किया जाना है। इन समर कैम्पो में 10 वी, 11 वी , 12 वी एव कालेज के छात्र छात्राएँ व अक्षर साथी स्वयंसेवक के रूप में समर कैम्प की कक्षाओं का संचालन करेंगे। गत दिवस सभी स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से स्थानीय बीटीआई स्कूल गाडरवारा में चीचली एवं साईंखेड़ा ब्लॉक के मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण सुबह 11 बजे से जिला कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन , जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी एवं जिला परियोजना समन्वयक आर पी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । प्रशिक्षण का शुभारंभ साक्षरता सह समन्वयक पवन राजौरिया द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। प्रशिक्षण में बीटीआई प्राचार्य जयमोहन शर्मा ने कहा कि सभी को प्रशिक्षण की चुनोतियो को स्वीकारने की जरूरत है। चीचली बीआरसी डी के पटैल ने कहा कि हम सभी मिलकर बच्चों के बुनियादी ज्ञान को सुधारने के लिए बेहतर कार्य करे। बीएसी संदीप स्थापक ने कहा कि प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा समर कैम्पों के आयोजन से बच्चों को लाभ होगा। प्रशिक्षण में एपीसी यजुवेंद्र सिलावट , समीर त्यागी एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से बाबूलाल लोधी एवं शैलेन्द्र सोनी द्वारा प्रोजेक्टर स्लाइड के जरिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सहित संपूर्ण समर कैम्प की अध्ययन सामग्री एवं केम्प संचालन से जुड़ी जानकारी दी। प्रशिक्षण के अंत मे बीएसी योगेन्द्र झारिया ने आभार जताया। इस अवसर पर हल्केवीर पटैल, सिराज अहमद सिद्दिकी, मधुसूदन पटेल ,पवन राजोरिया सहित साईंखेड़ा ब्लॉक से प्रशांत राय, नेपाल झारिया, देवी सिंह कीर, प्रदीप मालवीय, सुरेन्द्र राजपूत, प्रमोद पठारिया, रामकृष्ण अहिरवार, बनवारी लाल नागवंशी, अपसार खान, प्रभात रूसिया,संजय अवस्थी सुरेन्द्र पटैल, आज़ाद कौरव, पंकज स्थापक, सुरेश श्रीवास, रामेश्वर कहार, बंशीलाल अहिरवार , राघवेंद्र बुधौलिया, कृष्णकांत पटैल एवं चीचली ब्लॉक से विनोद सोनी,सत्यम ताम्रकार, संजय सोनी, नेतराम कौरव, अजय नामदेव,सुनील सोनी , नरेश मेहरा आदि उपस्थित रहे । प्रशिक्षण में समर कैंप से सबंधित सामग्री वितरित की गई ।

 

Aditi News

Related posts