37.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, समाजसेवी मुकेश बसेडिया ने किया विशिष्ट शिक्षको का सम्मान 

राष्ट्र के पुनर्निर्माण में शिक्षको की अहम भूमिका — बसेडिया 

गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय नर्मदा कालोनी के शंकर मंदिर में नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं माँ विजयासन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मुकेश बसेडिया द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 40 शिक्षको को रुद्राक्ष माला, मैडल, ट्राफी, डायरी, कलम एवं प्रशस्ति पत्र देकर विशिष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा के मुख्य आतिथ्य , सेवानिवृत प्राचार्य राजेश बरसैयां की अध्यक्षता , पार्षद आनंद दुबे, सुरेंद्र गुर्जर ,दयोदय गौशाला के अध्यक्ष राजीव जैन, बीआरसी गिरीश पटैल , अरुण तिवारी, नारायण दुबे , बीएसी संदीप स्थापक एवं सागर जिले के राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त शिक्षक अशोक राजौरिया की उपस्तिथि में किया गया। कार्यक्रम निर्देशक माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल के कुशल निर्देशन में राजेंद्र गुप्ता, शिक्षक सिराज अहमद सिद्दिकी , पवन राजौरिया, सुरेंद्र पटैल एवं प्रिंस बसेडिया के विशेष योगदान से आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ श्री बसेडिया द्वारा कन्या पूजन से किया गया तदोपरांत माध्यमिक शिक्षक पवन राजौरिया के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अतिथियो द्वारा माँ सरस्वती एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्रों का पूजन किया गया । उदबोधन के क्रम में सर्वप्रथम समाजसेवी मुकेश बसेडिया द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए उनके द्वारा किये गए समाजसेवी कार्यो एवं समाज के विभिन्न वर्गों के सम्मान कार्यक्रमो की जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि मुझे भी स्कूल समय में गुरुजनों द्वारा बेहतर शिक्षा दी जिसकी बदौलत मेने उन्नति की । आज शिक्षको को सम्मानित कर बेहद खुशी हो रही है। उंन्होने समाजसेवी मुकेश बसेडिया के समाजसेवी कार्यो की प्रशंसा करते हुए नपा परिषद द्वारा नगर की शिक्षण संस्थाओं की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्राचार्य राजेंश बरसैयां ने कहा कि समाज मे शिक्षको का सम्मान समय समय पर होता रहना चाहिए क्योंकि सम्मान पाकर ही शिक्षको का मनोबल बढ़ता है। कार्यक्रम में पार्षद आनंद दुबे , सुरेन्द्र गुर्जर एवं राजीव जैन ने शिक्षको द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में शिक्षको का अहम योगदान है। कार्यक्रम मे शिक्षक अशोक राजौरिया ने उनके द्वारा उनके विद्यालय में किये गए बेहतर कार्यो की जानकारी दी। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन माध्यमिक शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता ने करते हुए संम्मानित शिक्षको के उत्कृष्ट नवाचारों की जानकारी दी एवं अंत मे आभार प्रदर्शन शिक्षक पवन राजौरिया ने करते हए उपस्थित जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में उच्च माध्यमिक शिक्षक के के राजौरिया द्वारा स्वयं के द्वारा पेंटिंग से बनाई डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र को भेंट किया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियॉ को शाल , श्रीफल, डायरी , पैन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे सांगई में निशुल्क शिक्षा देने वाले बुजुर्ग शिक्षक श्यामस्वरूप खरे सहित प्रसन्न खत्री, के के राजोरिया, गजेंद्र कौरव, विनोद दुबे ,बसंत दुबे, मो अपसार खान, रामस्वरूप बसेडिया, मानकलाल अहिरवार, सुरेश श्रीवास, प्रियंका अग्रवाल, अंजुलता नेमा, सरिता पटैल, वंदना कौरव, किरणलता ठाकुर, शकुंतला उइके, रितु नामदेव, सुधा ब्रिजपुरिया, ब्रजेश श्रीवास, सुरेश श्रीवास, भूषण साहू, सुनील सोनी, जयनाथ मेहरा, बुलंद कुशवाहा, हरिओम स्थापक, गिरीश ताम्रकार, हरिओम कौरव, सरफराज मोहम्मद, सत्यम ताम्रकार, बलराम प्रजापति, धीरज जसाठी,ओमप्रकाश ठाकुर, प्रीतम रूसिया, अमित पटैल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनेक शिक्षकगण एवं मां विजयासन इंस्टीट्यूट की बेटियों सहित समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।

Aditi News

Related posts