25.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, 47वीं पुण्यतिथि पर स्वरांजलि देकर किया स्मरण, मुकेश की सदाबहार गीतो की प्रस्तुति से तराना म्यूजिकल के कलाकारों ने बांधा समां,

47वीं पुण्यतिथि पर स्वरांजलि देकर किया स्मरण

मुकेश की सदाबहार गीतो की प्रस्तुति से तराना म्यूजिकल के कलाकारों ने बांधा समां,,,,,,,

गाडरवारा । रविवार 27 अगस्त की रात्रि हिंदी फिल्म संगीत के प्रख्यात अमर गायक मुकेश चंद्र माथुर की 47 में पुण्यतिथि के अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित तराना म्यूजिकल ग्रुप के गायक गायिकाओं ने शानदार गीतों की प्रस्तुति से समां बांधा,जिसमें मुकेश के एक से बढ़कर एक सदाबहार गानों को प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के पूजन, अर्चन ,माल्यार्पण के पश्चात कार्यक्रम का आगाज ज्योत से ज्योत जगाते चलो ,नरेश कौरव,, सजनवा बैरी हो गए हमार,, प्रेम कोरी,, तेरी याद दिल से भुलाने चला हूं ,,चित्रदीप दुबे,, ओहरे ताल मिला नदी के जल में, संजय गोस्वामी ,,मुबारक हो सबको समा यह सुहाना ,,रमाकांत कौरव,, किसी राह में किसी मोड़ पर कहीं चल ना देना तू छोड़कर, रिया श्रीवास नरेश कौरव,, जे हम तुम चोरी से बंधे एक डोरी से, प्रिया सराठे प्रेम कोरी,, कई सदियों से कई जन्मों से तेरे प्यार को तरसे मेरा मन,, विनोद पटेल ,,जाने चले जाते हैं कहां ,,नीलेश मेहरा ,,हम तो तेरे आशिक हैं सदियों पुराने ,,,पंकज कुशवाहा रिया श्रीवास,, कार्यक्रम में और भी अनेकों सदाबहार सुमधुरर गीतों की प्रस्तुतियां दी गई।कार्यक्रम देर रात्रि तक चला एवं सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और अपने-अपने स्वरों से मुकेश जी की पुण्यतिथि पर स्वरांजलि अर्पित की । कार्यक्रम में बडी संख्या में श्रोताओ, दर्शकों की उपस्थिति रही जिन्होने कलाकारों का उत्साहवर्धन तालियां बजाकर किया ,नगर में तराना म्यूजिकल ग्रुप हमेशा से ही सभी अमर गायक गायिकाओं के जन्मदिन एवं पुण्यतिथि तथा विशेष अवसरों पर संगीत के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है ।

Aditi News

Related posts