37.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,एनडीपीएस, एस.सी./एस, टी. एवं पाक्सो एक्ट के अपराधों में बेहतर अनुसंधान हेतु जिला स्तर पर आयोजित की गयी पुलिस “अनुसंधान दक्षता संवर्धन कार्यशाला”, लगभग 150 पुलिस अधिकारी हुए कार्यशाला में शामिल।

नरसिंहपुर,एनडीपीएस, एस.सी./एस, टी. एवं पाक्सो एक्ट के अपराधों में बेहतर अनुसंधान हेतु जिला स्तर पर आयोजित की गयी पुलिस “अनुसंधान दक्षता संवर्धन कार्यशाला”, लगभग 150 पुलिस अधिकारी हुए कार्यशाला में शामिल।

आज दिनांक 27.08.2023 को जिला नरसिंहपुर में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी, निरीक्षक एवं उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को एनडीपीएस, एक्ट एस.सी./एस, टी. एक्ट एवं पाक्सो एक्ट के अपराधों में बेहतर अनुसंधान हेतु पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक, श्री नागेन्द्र पटेरिया के मार्गदर्शन जिला स्तर पर आयोजित की गयी पुलिस “अनुसंधान दक्षता संवर्धन कार्यशाला“ जिले के अनुसंधानकर्ता अधिकारी रहे कार्यशाला में उपस्थित।

*जिला स्तर पर आयोजित की गयी पुलिस अनुसंधान दक्षता संवर्धन कार्यशाला, में इनकी रही उपस्थिति :-* आज दिनांक 27.08.2023 को होटल सावित्री, सिग्नेचर, नरसिंहपुर में आयोजित कार्यशाला में संपूर्ण जिले से आये उप पुलिस अधीक्षक स्तर, निरीक्षक, उप निरीक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक स्तर के लगभग 150 अधिकारी उपस्थित हुए जिन्हे माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एम के शर्मा, माननीय विशेष न्यायाधीश श्री राजर्षि श्रीवास्तव, माननीय विशेष न्यायाधीश श्री युगल रधुवंशी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री वैभव सक्सेना, सीजेएम, श्रीमति अर्पण आर शर्मा, सिविल सर्जन, जिला चिकित्सालय, नरसिंहपुर द्वारा उपस्थित अधिकारियों को एनडीपीएस एक्ट, एस.सी./एसटी् एक्ट एवं पाक्सो एक्ट के प्रकरणों के अनुसंधान में आने वाली कठिनाईयों के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी एवं समाधान हेतु मार्गदर्शन दिया गया। कार्यशाला में जिला नरसिंहपुर के विभिन्न चिकित्सालयों में पदस्थ अन्य चिकित्सक, जिला लोक अभियोजन अधिकारी, श्री रामकुमार पटैल, जिला लोक अभियोजक श्री धर्मेन्द्र ममार एवं अन्य सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts