22.9 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गोटेगांव,गरीब हितग्राहियों की शिकायत पर राशन दुकान पहुंचे युवा नेता मोनू पटेल, फूड अधिकारी ने की राशन दुकान सील

गोटेगांव । सरकार गरीबों के लिए तरह-तरह की योजना चला रही है एवं कोरोना कॉल के बाद गरीबों को 1 माह का राशन कार्ड द्वारा एवं एक माह का राशन फ्री दे रही है लेकिन सोसाइटी प्रबंधक एवं सेल्समैन मिलकर फ्री वाले राशन को गबन कर रहे हैं । जिससे राशन वितरण प्रणाली अपने उद्देश्य से भटक गयी है। यहां राशन की दुकानों के खुलने या बंद होने का कोई समय निर्धारित नहीं है। राशन डीलर की मनमानी पर दुकान खोलने का समय निर्भर है। हालत यह है कि अगर कोई कार्ड धारक उपभोक्ता राशन न मिलने की शिकायत अथवा दुकान खोलनें की बात करता है तो उसे उल्टा हड़का दिया जाता है। मंगलवार को महिला प्राथ. सह. उप. भंडार मर्या. शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान के कार्डधारी पूरा राशन नहीं मिलने की शिकायत को लेकर भाजपा युवा नेता मणिनागेंद्र सिंह मोनू पटेल के पास पहुंचे कार्ड धारियों ने अपनी समस्या युवा नेता को बताई जिसमें उन्होंने बताया कि करीब 3 माह से हम लोगों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले राशन से आधा दिया जा रहा है फ्री वाला राशन हम गरीब तक नहीं पहुंचता है। युवा नेता ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए तुरंत हितग्राहियों के साथ सोसाइटी पहुंचे जहां पर सोसाइटी बंद मिली जिसकी शिकायत तुरंत फ़ूड अधिकारी को दी एवं अधिकारी को मौके पर बुलाकर पंचनामा बनवाया एवं कहां की गरीबों के साथ छल कपट बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । देखते देखते सोसाइटी की शिकायत करने के लिए एक एक कर कर कार्ड धारियों की लाइन लग गई जिसमें कुछ कार्ड धारियों ने बताया कि सोसाइटी महीने में तीन या चार बार ही खुलती है जैसे हम लोग राशन नहीं ले पाते हैं । मौके पर पहुंची फ़ूड अधिकारी ने राशन की दुकान को देखा जो बंद मिली राशन दुकान को बंद देख खाद्य अधिकारी रंजना सिंह ने पंचनामा तैयार कर मौके पर मौजूद हितग्राहियों के समक्ष राशन दुकान को सील किया।

Aditi News

Related posts