31.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गोटेगांव, सहयोग क्रीड़ा मंडल का 39 वां कबड्डी खेल की संभागीय एवं राष्ट्रीय स्पर्धा का समापन

एस.के.एम.जी.नेशनल प्रो कबड्डी टूर्नामेंट का भव्य समापन”

…………………………………………………………………….

नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने आभार व्यक्त किया

—————————————————————————

केंद्रीय राज्यमंत्री द्वय की उपस्थिति में प्रतिभागी पुरस्कृत।

गोटेगांव।सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव द्वारा 39वें सोपान में आयोजित कबड्डी खेल की संभागीय एवं राष्ट्रीय स्पर्धा का दिनांक 28 दिसंबर दिन बुधवार को भव्य समापन किया गया। युवा समाजसेवी मणि नागेंद्र सिंह पटेल मोनू भैया के कुशल संयोजन में आयोजित चार दिवसीय स्पर्धा के समापन अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा चौपड़, संभागीय कबड्डी, राष्ट्रीय कबड्डी एवं क्षेत्रीय शालेय बालिका कबड्डी की विजेता उपविजेता तृतीय विजेता टीमों को पुरस्कृत करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री मा. प्रहलाद सिंह पटेल, केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री मान. फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक गोटेगांव मान. एन.पी. प्रजापति, पूर्व राज्य मंत्री एवं विधायक नरसिंहपुर मान. जालम सिंह पटेल (मुन्ना भैया), अर्जुन अवॉर्डी एवं पूर्व ओलंपियन मधु यादव (जबलपुर) के सानिध्य में आयोजित समापन समारोह में विजयी टीमों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर करेली जनपद अध्यक्ष कुमारी प्रतिज्ञा परिहार, गोटेगांव जनपद अध्यक्ष श्रीमती आरती सतीश पटेल, नरसिंहपुर नगरपालिका उपाध्यक्ष अजीत ठाकुर सहित पूरे जिले के निकायों से प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

अतिथियों ने दी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं-

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री मान. प्रह्लाद सिंह जी पटेल ने सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव के इतिहास एवं उद्देश्यों का जिक्र करते हुए कहा कि इस मैदान से खेल की बड़ी प्रतिभाओं का सृजन हो इसके लिए क्षेत्र की चार पीढ़ियों ने उद्देश्यों में अपना समर्पण दिया है। उन्होंने कहा कि यह एक सामूहिक सहभागिता का मंच है जिसमें सभी को अपनी स्वेच्छानुसार सहयोग के लिए तैयार रहना चाहिए।

श्री पटेल ने कहा कि हमारे संकल्प को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए युवाओं को परंपरागत खेलों से जोड़ना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है।

केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री मान. फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने शुभकामना संबोधन में कहा कि गोटेगांव, खेल एवं संस्कृति के प्रति समर्पण रखने वाले नागरिकों का क्षेत्र है, सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव के माध्यम से लोगों के दिलों को जोड़ने का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज इस बात की जरूरत है कि परंपरागत खेलों के प्रति युवाओं में जागरूकता पैदा की जाए, गोटेगांव में आयोजित इस खेल महोत्सव में इन्हीं अपेक्षाओं को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। इस विराट आयोजन के लिए हमारे नरसिंहपुर विधायक मुन्ना भैया, कार्यक्रम संयोजक मोनू पटेल जी एवं उनके सभी सहयोगी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर जबलपुर से पधारी हॉकी खिलाड़ी मधु यादव जी ने भी कहा कि प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्वरूप देना एक बड़े साहस का काम है, इस भव्य आयोजन के लिए सिर्फ आयोजक ही नहीं पूरे गोटेगांव वासी बधाई के पात्र हैं।

यह टीमें रहीं विजेता- पुरुष कबड्डी की राष्ट्रीय स्पर्धा में इंडियन नेवी मुंबई विजेता एवं पाई स्पोर्ट्स क्लब हरियाणा उपविजेता रहीं। संभागीय पुरुष कबड्डी में सिवनी विजेता तथा मेरेगांव की टीम द्वितीय स्थान पर रही, इसी प्रकार शालेय बालिका कबड्डी में नरसिंहपुर की टीम विजेता एवं वीरांंगनी क्लब गाडरवारा की टीम उपविजेता रही। इस अवसर पर प्रांतीय चौपड़ प्रतियोगिता के विजेता

(बासनपानी), उपविजेता (जमुनियां) एवं तृतीय विजेता (गोहंचर) टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देते हुए सम्मानित किया गया।

“सूफी गायन की प्रस्तुति पर स्थानीय संगीत प्रेमियों की सराहना”

………………   …………………… ……………..    ………… .

युवा नेता मणिनागेंद्र सिंह जी पटेल (मोनू भैया) के जन्मदिवस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित सुफियान म्यूजिकल ग्रुप नागपुर की प्रस्तुति को स्थानीय श्रोताओं ने जमकर सराहा। देश के प्रसिद्ध सूफी गायक नासिर ,निंदर एवं रूपाली कुसुमकर ने सूफी गायन की परंपरा को कायम रखते हुए देर रात तक प्रस्तुति दी। सूफी गायन संगीत कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित श्रोताओं ने इस संगीत विधा से अपने आप को जोड़े रखा।

———————————————————————————–

आयोजकों ने किया आभार- आयोजन की व्यवस्था से जुड़े नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल (मुन्ना भैया) ने कार्यक्रम में सहयोग के लिए सभी आगंतुक अतिथियों, दर्शकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन की भव्य परंपराओं को बनाए रखने में स्थानीय नागरिकों की सराहनीय भूमिका रहती है। आयोजन में सहयोग हेतु उन्होंने समस्त प्रशासकीय विभागों, सामाजिक, स्वास्थ्य एवं अन्य सभी संस्थाओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर के इस बड़े आयोजन की सफलता में सभी का सहयोग एवं भावनाएं जुड़ी हुई हैं। श्री पटेल ने कहा कि खेल एवं संस्कृति के इस आयोजन को और व्यापकता प्रदान करने में सभी को इसी तरह मिलकर कार्य करना होगा।

श्री पटेल ने जनपद सदस्यगण, सरपंचगण, पार्षदगण सचिव, सहायक सचिव, शिक्षक गण आदि को भी धन्यवाद दिया।

सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव के सर्वश्री बद्रीभाई चौकसे ,ज्ञान वर्डिया( ठेकेदार), अमित जैन (बालाजी), सत्यनारायण मिश्रा, रवि केसरवानी, पंकज चौकसे, शक्ति सिंह राजपूत, इंजी. देवदत्त पचोरी, संदीप राजपूत, राजेश पटेल, अजेय प्रताप सिंह, आदित्य पटेल, राव हेमराज सिंह,सतीश पटेल (बुधगांव), जितेंद्र ठाकुर ,राजू राजपूत (ठेकेदार), विकास बड़कुर, मुकेश चोकसे, दीपक सोनी, जितेंद्र चौबे,योगेंद्र पटेल, मोनू शर्मा, सचिन पाठक, किशन पटेल, उमाशंकर छिरा , दीपक पटवा, आशीष दुबे, बाबा राठौर, उमाशंकर साहू, गोविंद जैन, प्रदीप मासाब आदि ने सभी सहयोगियों को साधुवाद देते हुये सतत मार्गदर्शन की अपील की।

Aditi News

Related posts