32.9 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रूप से वाहनो मे गैस रिफ्लिंग करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 6 घरेलू गैस सिलेण्डर, 2 तौल कांटा मशीन, 2 विधुत मोटर पम्प जप्त

घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रूप से वाहनो मे गैस रिफ्लिंग करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 6 घरेलू गैस सिलेण्डर, 2 तौल कांटा मशीन, 2 विधुत मोटर पम्प जप्त

थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी ने बताया कि आज दिनांक 1-11-22 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पप्पू उर्फ नसीर खान निवासी पठानी मोहल्ला पनागर का पठानी मोहल्ला में बड़े तालाब के पास एवं सचिन साहू निवासी प्रतापवार्ड पनागर का चका नाला के पास इलेक्ट्रानिक तौल मशीन एवं गैस सिलेण्डर से वाहनों में गैस निकालकर उपेक्षा पूर्वक अपने कब्जे में रखकर अधिक कीमत में बेच कर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है । सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना पनागर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थानों पर दबिश दी गई बड़े तालाब के पास पप्पू उर्फ नसीर खान उम्र 58 वर्ष निवासी पठानी मोहल्ला पनागर की दुकान के सामने आटो वाहन में आटो चालक गैस भरवाते हुये दिखे जो पुलिस को देखकर भाग गये मौके पर गैर रिफ्लिंग करने वाले पप्पू उर्फ नसीर खान के कब्जे से 3 नग खाली इंडेन कम्पनी के गैस सिलेण्डर 1 भरा हुआ सिलेण्डर , एक तौल कांटा मशीन, एक विधुत मोटर पम्प जिसमे दोनों तरफ पाईप लगे है, 1 रेग्युलेटर जिससे वाहनों केा गैस रिफलिंग की जाती है जप्त करते की गयी।
इसी प्रकार चकानाला के पास दबिश दी जहॉ सचिन साहू उम्र 31 वर्ष निवासी प्रतापवार्ड पनागर का दुकान के सामने गैस पाईप फसाकर आटो वाहनों में गैस रिफलिंग करते हुये दिखा, पुलिस को देखकर खड़े वाहनो चालक वाहन लेकर भाग गये , सचिन साहू के कब्जे से 2 इंडेन कम्पनी के सिलेण्डर खाली जिसमें लगभग 500-500 ग्राम गैस भरी हुयी थी तथा एक इलेक्ट्रानिक तौलकांटा मशीन, एक इलेक्ट्रानिक पम्प जिसमें रेग्युलेट लगा हुआ था जप्त की गयी।
पप्पू उर्फ नसीर खान एवं सचिन साहू के विरूद्ध प्रथक प्रथक धारा 285 भादवि तथा 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*उल्लेखनीय भूमिका-* दोनों आरोपियों केा अवैध गैस रिफलिंग करते हुये पकड़ने में थाना पनागर के उप निरीक्षक एस.पी. उपाध्याय, क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा, आरक्षक बलराम पाण्डे, बालकृष्ण शर्मा, अतुल गर्ग, अजय लोधी की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts