30.1 C
Bhopal
May 9, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

जनशिक्षा केंद्र स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित 

जनशिक्षा केंद्र स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित

गाडरवारा। विगत दिवस चीचली विकासखंड अंतर्गत जनशिक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेंदूखेड़ा में जिला परियोजना समन्वयक डॉक्टर आर पी चतुर्वेदी एवम विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डी के पटेल के निर्देशानुसार जनशिक्षा केंद्र तेंदूखेड़ा की विभिन्न शालाओं में नवीन शैक्षणिक सत्र की तैयारियों को लेकर जनशिक्षा केंद्र स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । उक्त बैठक में सर्व प्रथम द्वीप प्रज्वलन कर विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन किया गया तत्पश्चात जनशिक्षा केंद्र प्रभारी संगीता मेहरा ने समस्त प्रधान पाठको से शाला संचालन में नियमितता एवम समयबद्धता का पालन करने के निर्देश दिए । बैठक में जनशिक्षक तेंदूखेड़ा संजय सोनी ने समस्त प्रधान पाठको को नवीन शिक्षण सत्र की प्रारंभिक तैयारी के संबंध में विस्तृत निर्देश देते हुए नवीन सत्र में प्रवेश हेतु लक्ष्य मैपिंग की अद्यतन जानकारी ,स्टेट अचीवमेंट सर्वे की समीक्षा , छात्रों की स्विफ्ट चैट ऐप के माध्यम से शालावार सहभागिता की समीक्षा

पुस्तक वितरण ,अकादमिक अवलोकन ,ऑनलाइन प्लेटफार्म का शिक्षा के क्षेत्र में उपयोग,जाति प्रमाण पत्र की अद्यतन स्थिति ,पुनः परीक्षा कक्षा 5वी,8वी की तैयारी, जी 20 गतिवधि ,शिक्षण गुणवत्ता बढ़ाने हेतु नवाचार इत्यादि बिंदुओं पर विस्तृत निर्देश दिए । उक्त बैठक में आर एस ठाकुर , देवेंद्र नाथ, किरण ठाकुर ,देवकरण रजक,महेश ठाकुर,सुधाकर पांडेय,सुशीला ताम्रकार,राधेश्याम कौरव,रामदास श्रीवास , धरमपाल इनवाती ,लक्ष्मी नारायन मेहर ,रामकुमार उदेनिया,लक्ष्मी विश्वकर्मा एवम जनशिक्षा केंद्र की विभिन्न शालाओं में नवनियुक्त शिक्षक राघवेंद्र राजपूत, राकेश मेसराम ,आयुषी लोहिया,दीपक मेहरा,संदीप मेसराम , दसरथ श्रीवास्तव ,रामप्रसाद उइके,मनीषा वाल्दे,अशोक ठाकुर,कमलेश गोंड, द्रोपती ठाकुर ,कमलेश गोंड,संजय वाडिवे, बसंत परतेति,ललित कटरे आदि उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts