36.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,एन्ड्राईड फोन में “क्रिकेट लाईव गुरू” एप अपलोड कर एप से भाव देखकर, ग्राहकों को भाव बताकर क्रिकेट का सट्टा खिलवाने वाले 2 सटोरिये गिरफ्तार नगद 20 हजार 500 रूपये, 4 मोबाईल, जप्त

‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’ क्रिकेट के सटोरियों के खिलाफ प्रहार

एस.एस.पी. श्री तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को चल रहे आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित कर पतासाजी कर सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के दिये गये हैं निर्देश

एन्ड्राईड फोन में “क्रिकेट लाईव गुरू” एप अपलोड कर एप से भाव देखकर, ग्राहकों को भाव बताकर क्रिकेट का सट्टा खिलवाने वाले 2 सटोरिये गिरफ्तार

नगद 20 हजार 500 रूपये, 4 मोबाईल, जप्त

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला के मार्ग दर्शन में थाना लार्डगंज की टीम द्वारा दबिश देते हुये क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुये 2 सटोरियेां को रंगे हाथ पकडा जाकर कब्जे से नगद 20500 रूपये एवं 4 मोबाईल जप्त किये गये है।

दिनॉक 29-4-2023 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जय नगर पार्क के पास बैठकर मोबाईल के माध्यम से के.के.आर. एवं जी.टी. टीम के बीच खेले जा रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में भाव बताकर रूपयों का दंाव लगवाकर ऑन लाईन सट्टा खिलवा रहे है।

सूचना से वरिष्ठ अधिकारियेां को अवगत करवाते हुये योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दबिश दी गयी। मुखबिर के बतायेनुसार हुलिये का एक व्यक्ति अपने एक साथी के साथ मोबाईल पर बात करते हुये दिखा दोनांे को घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर दोनो ने अपने नाम ईशान केशरवानी उम्र 35 वर्ष निवासी गंगासागर शराब दुकान के पास थाना गढा, एवं हेमंत पाण्डे उम्र 40 वर्ष निवासी त्रिमूर्ति नगर थाना गोहलपुर बताया । तलाशी लेने पर ईशान एक एन्ड्राईड एवं 1 कीपैड मोबाईल , नगदी 10 हजार 500 रूपये तथा हमेंत पाण्डे 1 एन्ड्राईड एवं 1 कीपैड मोबाईल तथा नगद 10 हजार रूपये रखे हुये मिला।

पूछताछ करने पर एन्ड्राईड फोन में क्रिकेट लाईव गुरू एप अपलोड कर एप से भाव देखकर, ग्राहकों को भाव बताकर क्रिकेट का सट्टा खिलवाना स्वीकार किये, दोनों के कब्जे से नगद 20 हजार 500 रूपये, 4 मोबाईल , जप्त करते हुये दोनों के विरू़द्ध थाना लार्डगंज में सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* एन्ड्राईड फोन में क्रिकेट लाईव गुरू एप अपलोड कर एप से भाव देखकर, ग्राहकों को भाव बताकर क्रिकेट का सट्टा खिलवाने वाले दोनो आरोपियेां को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी लार्डगंज श्रीमति प्रतीक्षा मार्को, चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक दिनेश गौतम , चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक सतीष झारिया, चौकी यादव कालोनी के आरक्षक मानवेन्द्र, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक दुर्गेश, आदित्य, कन्ट्रोलरूम के आरक्षक अभिषेक पाण्डे, की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts