29 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

जबलपुर,कलेक्ट्रेट कार्यालय में अनुग्रह राशि प्राप्त करने हेतु लगाये गए शिविर में 170 वारिसानो ने जमा किये आवेदन

जबलपुर। मध्यप्रदेश शासन की मंशानुरूप एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर कोविड-19 के दौरान मृतक के परिवारों को अनुग्रह राशि का वितरण जिला प्रशासन द्वारा किया जाना है इस हेतु शासन ने आदेश जारी किए हैं तब से जबलपुर जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है, पूर्व में 784 फॉर्म की स्क्रूटनी जारी है ताकि अधिक से अधिक लोगों को अनुग्रह राशि का भुगतान किया जा सके। जिसके तहत आज 3 दिसम्बर 2021 को कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक 36 में शिविर आयोजित किया गया जिसमें 170 लोगों ने निर्धारित प्रारूप में आवेदन एवं अभिलेख प्रस्तुत किया जिनका निराकरण किया गया । इस शिविर में श्रीमती निधि मार्को सहायक अधीक्षक भू अभिलेख, श्रीमती रश्मि चौधरी नायब तहसीलदार, उमाशंकर अवस्थी, बृजेश ठाकुर,अनिल मरावी, अमीषा अग्रवाल, नीति व्यास, दिलीप सिंह ठाकुर, दुर्गेश खातरकर, सुशील तिवारी, दीपक अहिरवार और जॉनी वॉकर का विशेष सहयोग रहा

आज भी शिविर आयोजित होगा

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर अनुग्रह राशि प्रकरणों के निराकरण हेतु दो दिवसीय शिविर के अंतर्गत कल 4 दिसंबर दिन शनिवार को दोपहर 12:00 से शाम 5:00 तक शिविर का आयोजन किया गया है श्री शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे आवश्यक आवश्यक दस्तावेज लेकर शिविर में पहुंचे

क्या दस्तावेज लेकर आना है

निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र, मृतक का आधार कार्ड, मृतक की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट,मृतक के मृत्यु प्रमाण पत्र,परिवार की समग्र आईडी, मोबाइल नंबर ,आश्रित का आधार कार्ड,आश्रित की बैंक पास बुक की फोटोकॉपी या कैंसिल चेक, स्वघोषणा पत्र, स्वप्रमाणित दस्तावेज के साथ उपस्थित हो

Aditi News

Related posts