34 C
Bhopal
May 8, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

जबलपुर “ऑपरेशन शिकंजा’’ क्रिकेट के सटोरियों के खिलाफ प्रहार,थाना ओमती एवं क्राईम ब्रांच तथा थाना माढोताल की कार्यवाही, 3 सटोरिये गिरफ्तार, 7230 रूपये एवं 5 मोबाईल जप्त

“ऑपरेशन शिकंजा’’ क्रिकेट के सटोरियों के खिलाफ प्रहार,थाना ओमती एवं क्राईम ब्रांच तथा थाना माढोताल की कार्यवाही, 3 सटोरिये गिरफ्तार, 7230 रूपये एवं 5 मोबाईल जप्त

सटोरियों, जुआ, अवैध शराब के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री तुषारकांत विद्यार्थी के द्वारा प्रारम्भ किया गया ‘‘अभियान शिकंजा’’

एस.एस.पी. श्री तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को आईपीएल क्रिकेट सट्टे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के दिये गये हैं निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच तथा थाना ओमती एवं माढेाताल की संयुक्त टीम द्वारा क्रिकेट सट्टा खिलातेे हुये 3 आरोपियों केा रंगे हाथ पकड़ा गया है।

थाना प्रभारी माढोताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि दिनंाक 15-4-23 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि श्रीनिवास परिसर टगर में 2 युवक टी 20 मैच में मोबाइल के जरिये मैच की हारजीत पर रूपयों का दाव लगाकर सट्टा खिला रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई , श्रीनिवास परिसर मेन रोड पर मुखबिर के बताये हुलिये के 2 युवक मे रोड पर बैठे दिखाई दिये जो मोबाइल पर कुछ देखकर मोबाइल पर बात करते हुये कागज में कुछ लिखते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम मोहित उर्फ राजा विश्वकर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी बजरंग नगर कटंगी रोड करमेता माढेाताल, शुभम उर्फ लक्की खत्री उम्र 24 वर्ष निवासी बधैया मोहल्ला थाना गोहलपुर बताये , पूछताछ पर दोनों ने अवैध लाभ अर्जित करने के लिये अपने अपने मोबाइलों पर आईपीएल टी 20 मैच (आरसीबी वर्सेस दिल्ली केपिटल) को देखकर मोबाइल पर बात कर मैच की हारजीत पर रूपये पैसों का दाव लगवाकर सट्टा खिलाकर कागज में हिसाब किताब लिखना बताये आरोपी मोहित उर्फ राजा विश्वकर्मा के कब्जे से 2 मोबाइल , नगद 5 हजार रूपये तथा शुभम उर्फ लक्की खत्री के कब्जे से 1 मोबाइल एवं नगद 2 हजार 230 रूपये , 1 पेपर जिसमें सट्टा का हिसाब लिखा हुआ है जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपियों केा मोबाइल पर आईपीएल का सट्टा संचालित करते हुये रंगे हाथ पकड़ने उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, प्रधान आरक्षक कपिल कौरव, सचिन जैन, आरक्षक दिनेश दुबे, संदीप सिंह , महेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

इसी प्रकार थाना प्रभारी ओमती श्री वीरेन्द्र ंिसह पवार ने बताया कि दिनंाक 15-4-23 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि साहिल होण्डा के सामने चौथे पुल के पास हाईडेन स्पा एण्ड शैलून में एक व्यक्ति काले रंग की टीशर्ट एवं पेंट पहने हुये अपने मोबाइल में आईपीएल का सट्टा खिला रहा है। सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई हाईडेन स्पा में मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति दुकान मे बैठकर अपने मोबाइल में रूपयों का दाव लगवाकर आईपीएल का सट्टा खिला रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम नीलेश जैन उम्र 32 वर्ष निवासी लालकुआ के पास हनुमानताल बताया तथा पूछताछ पर सट्टा की FLY EXCH247 लिंक हर्षित किरार द्वारा मोबाइल पर उपलब्ध कराना एवं हर्षित किरार के कहने पर सट्टा खिलाना बताया, हर्षित किरार पुलिस को देखकर भाग गया। आरोपी के कब्जे से वीवो कम्पनी का मोबाइल एवं एक नोकिया कम्पनी कीपेड मोबाइल जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट तथा 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी हर्षित किरार निवासी सराफा कोतवाली की तलाश जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* सटोरिये को आनलाईन मोबाइल पर सट्टा संचालित करते हुये रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा तथा क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, प्रधान आरक्षक रामगोपाल, राममिलन, बालगोविन्द, प्रभात , आरक्षक जयप्रकाश आशीष की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts