31.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

जबेरा में 30 मेट्रिक टन यूरिया पहुंचा

जबेरा एवं तेंदूखेड़ा हेतु 100 _100 मेट्रिक टन यूरिया जबलपुर से भेजा जा रहा है
===
आज और कल प्राप्त हो जायेगा
===
जबेरा में 30 मेट्रिक टन यूरिया पहुंचा
===

जिले के डबल लॉक केंद्रों में डीएपी, यूरिया, एनपीके की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है। यूरिया 1095 मेट्रिक टन, डीएपी 407 मेट्रिक टन और एनपीके 1160 मेट्रिक टन उपलब्ध है।
डीएमओ श्याम जी मिश्रा ने बताया जबेरा में 30 मेट्रिक टन यूरिया पहुंच गया है। तेंदूखेड़ा में उपलब्ध नहीं है 12 और 13 नवंबर को 100-100 मेट्रिक टन जबलपुर से उपलब्ध हो रहा है, रैक जबलपुर में लग गया है।
उन्होंने बताया दमोह में डबल लॉक केंद्र में 504 मेट्रिक टन यूरिया, 240 मेट्रिक टन डीएपी और 209 मेट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है। इसी प्रकार पथरिया में यूरिया 226 मेट्रिक टन, डीएपी 32 मेट्रिक टन और एनपीके 147 मेट्रिक टन उपलब्ध है, हटा में 285 मेट्रिक टन यूरिया, 72 मेट्रिक टन डीएपी और 87 मेट्रिक टन एनपीके और जबेरा में 30 मेट्रिक टन यूरिया, 51 मेट्रिक टन डीएपी और 412 मेट्रिक टन एनपीके तथा तेंदूखेड़ा में डीएपी 32 मेट्रिक टन और एनपीके 281 मेट्रिक टन उपलब्ध है।
इसी प्रकार मार्केटिंग सोसायटी दमोह में 50 मेट्रिक टन यूरिया, डीएपी 30 मेट्रिक टन और एनपीके 25 मेट्रिक टन उपलब्ध है। इस प्रकार जिले के इन केंद्रों में 1065 मेट्रिक टन यूरिया, डीएपी 457 मेट्रिक टन और एन पी के 1160 में टन उपलब्ध है, इसका वितरण कल से फिर किया जाएगा।
डीएमओ श्री मिश्रा ने बताया इफको यूरिया का रैक जबलपुर में लग गया है, जिसमें जबेरा एवं तेंदूखेड़ा हेतु 100 _100 मेट्रिक टन जबलपुर से भेजा जा रहा है जो कि 13 नवंबर और 14 नवंबर को प्राप्त हो जाएगा।अभी 30 मेट्रिक टन यूरिया जबेरा पहुंच गया है।

Aditi News

Related posts