30.1 C
Bhopal
May 1, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

जल महोत्सव के अंतर्गत नवांकुर संस्थाओं ने नदियों एवं मंदिरों में श्रीफल अर्पित किए

जल महोत्सव के अंतर्गत नवांकुर संस्थाओं ने नदियों एवं मंदिरों में श्रीफल अर्पित किए

गाडरवारा / जल महोत्सव के अंतर्गत जलागम (कलश यात्रा)के माध्यम से प्रदेश भर में चयनित 313 लघु/छोटी नदियों का समागम प्रत्येक विकासखण्डों में किया जाना है 26 दिसंबर को पूरे प्रदेश भर में 313 नदियों के पुनर्जीवन हेतु अभियान स्वरूप *कलश यात्रा* का आयोजन कर जल संरक्षण व संवर्धन हेतु लोगों को जागरूक करने तथा जलसंरक्षण व संबर्द्धन हेतु संगोष्टी,संवाद के माध्यम से भावी जल संकट के प्रति सजग रहते हुए वर्षा जल के संरक्षण जल संरचनाओं के निर्माण,पौधारोपण एवं बोरी बंधान कार्य हेतु प्रेरित किया जाएगा। इसी के तहत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नरसिंहपुर विकासखंड चीचली के अंतर्गत आने वाली नदियों में नवांकुर संस्थाओं द्वारा सुजलाम जल महोत्सव के अंतर्गत जन शक्ति सेवा समिति उकासघाट, हरदोल जन सेवा समिति द्वारा उकासघाट ऊमर नदी में पुष्प श्रीफल अर्पित किए ग्राम के शिव मंदिर खेड़ापति मंदिर में भगवान शंकर को फूल माला श्रीफल अर्पित किए । कार्यक्रम के दौरान जन शक्ति सेवा समिति श्री रामकृष्ण राजपूत हरदोल संस्था से रामेश्वर वर्मा ग्राम कोटवार केदार मेहरा समिति सदस्य आदि उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts