25.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
धर्मसामाजिक

नरसिंहपुर, जन्माष्टमी पर बाल सेतु के नन्हे कलाकारों की शानदार प्रस्तुति

जन्माष्टमी पर बाल सेतु के नन्हे कलाकारों की शानदार प्रस्तुति

नरसिंहपुर : जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जिले की अग्रणी कला प्रसार संस्था कला सेतु के बाल कलाकारों द्वारा बाल सेतु के बैनर तले शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों कि प्रस्तुति दी गई |

सर्वप्रथम नन्हे मुन्हे कलाकारों द्वारा रसखान की कृष्ण भक्ति पर आधारित एक नृत्य नाटिका “बताओ कहाँ मिलेंगे श्याम” का मंचन किया गया जिसमे बच्चों ने अपनी अभिनय की कला का प्रदर्शन करते हुए वाहवाही बटोरी | उक्त नाटक में परी मिश्रा, आहान चांदोरकर, याना मानसाता, वंश भंडारी, दीपांशु भंडारी, कुहू मिश्रा, आद्विक चांदोरकर, वंशिका भंडारी, आरोही पटेल, रिशान सिसोदिया, सान्वी साहू, सानिध्य ढिमोले, आशी अग्रवाल, आयंश अग्रवाल ने अभिनय किया | उक्त नृत्य नाटिका का निर्देशन डॉ इति चांदोरकर और आयुषी नेमा द्वारा किया गया |

दूसरी प्रस्तुति में इन्ही बच्चों द्वारा संगीत योगा का प्रदर्शन किया गया | उपस्थित दर्शको ने मुक्त कंठ से बच्चों की इन प्रस्तुतियों कि प्रशंसा की | संगीत योगा का निर्देशन पिंकी रजक एवं आर्यन ढिमोले द्वारा किया गया | इसके बाद दही हांड़ी का कार्यक्रम संपन्न हुआ और भगवान कृष्ण की महाआरती की गई |

कला सेतु के प्रवक्ता विक्रांत मिश्रा ने बताया की बाल सेतु द्वारा यह नवाचार नरसिंहपुर के बच्चों को अभिनय, योगा और संगीत के क्षेत्र में नई गति प्रदान करेगा | कला सेतु कि निदेशक डॉ स्वाती चांदोरकर ने बताया की इस कार्यक्रम से “आँगन थिएटर” की शुरुवात भी कर दी गई है जिससे थिएटर की कला को भी बल मिलेगा और नरसिंहपुर में ही अभिनय, संगीत और अन्य कलाओं का प्रशिक्षण मिलना शुरू होगा |

Aditi News

Related posts