35.5 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर, अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्त में 10 पेटी अंग्रेजी शराब (कुल 90 लीटर) एवं एक मारूती ओमनी वाहन कीमती 3 लाख रूपये जप्त।

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे “आपरेशन प्रहार” के तहत अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही।

अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्त में 10 पेटी अंग्रेजी शराब (कुल 90 लीटर) एवं एक मारूती ओमनी वाहन कीमती 3 लाख रूपये जप्त।

उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु जिले में अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा विशेष अभियान आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी की जावे साथ ही सर्चिंग अभियान चलाया जाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध कारोबारियों की धरपकड की जावे। निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक, नागेन्द्र पटेरिया के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार कार्यवाही की जा रही है।

घंसौर, जिला सिवनी से लायी जा रही थी बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब, दो आरोपी गिरफ्त में :-अवैध शराब के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत जिले में अवैध कारोबार में संलिप्त की लगातार धरपकड़ की जा रही है। अभियान के तहत थाना मुंगवानी पुलिस को मुखबिर से प्राप्त सूचना हुयी कि घंसौर, जिला सिवनी से नरसिंहपुर की ओर से दो व्यक्ति एक मारूती वैन क्र. एम.पी. 21 बी.ए. 0632 में अधिक मात्रा में अवैध शराब का परिवहन कर नरसिंहपुर लाने वाले है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्त में लेने हेतु नेशनल हाईवे 44 पर नाकाबंदी लगाई जाकर आरोपियों को गिरफ्त में लेने हेतु योजना बनाई गयी। इसी दौरान पुलिस टीम को एक मारूती ओमनी दिखाई दी जिसके पास आने पर उसका नम्बर मुखबिर के बलाए अनुसार एम. पी. 21 बी.ए. 0632 था जिसे रोकने का प्रयास किया किंतु वाहन चालक ने वाहन को तेजी से निकालने का प्रयास किया पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन का पीछा कर हिकमत अमली से नाकाबंदी व घेराबंदी कर एन एच 44 ग्राम खमरिया के पास उक्त मारूती वैन को रोका गया जो उक्त वैन में बैठे दो व्यक्ति तत्काल उतरकर भागनें का प्रयास करनें लगे जिसे पुलिस ने पकड़कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों से पूछताछ पर अपना नाम संदीप पिता देवी प्रसाद राय, उम्र 37 साल, निः पाठक वार्ड, कंदेली नरसिंहपुर तथा दूसरे ने राजेश साहू पिता स्व. टावल साहू, उम्र 40 साल, नि. चान्दनखेडा, थाना गोटेगांव नरसिंहपुर बताया गया। उक्त व्यक्तियों की निशादेही में मारूती वैन क्रमांक एम. पी. 21 बी. ए. 0632 की तलाशी लेने पर उक्त वाहन में दो पेटी ब्लेन्डर प्राईड, 05 पेटी बैग पाईपर, एक पेटी मैकडावल, एक पेटी रायल चैलेन्ज, तथा एक पेटी रायल स्टेग, कुल 10 पेटी (750 एम एल मात्रा वाली 120 बॉटल, कुल 90 लीटर) कीमती 1,03,200/-रुपये की जप्त करने में सफलता प्राप्त हुयी। उक्त दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके विरूद्ध अपराध क्रमांक 256/23 घारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया। आरोपियों से शराब स्रोत के बारे में जानकारी लेकर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण में अवैध शराब के परिवहन में लिप्त एक मारूती ओमनी क्रमांक एम. पी. 21 बी.ए. 0632 कीमती 3 लाख रूपये को भी जप्त किया गया है।

अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों की धरपकड में इनकी रही मुख्य भूमिका :- थाना मुंगवानी अंतर्गत बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में एसडीओपी, गोटेगांव भावना मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी, मुकेश बिसेन, सउनि एस. के. वंशगोतिया, प्रधान आरक्षक कीरत विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक करन पटैल, आरक्षक महेन्द्र बावरिया, आरक्षक सुरेन्द्र धुर्वे, आरक्षक ओमप्रकाश सनोडिया, आरक्षक सौरभ पटेल की मुख्य भूमिका रही।

Aditi News

Related posts