35.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

डमरूघाटी में चढ़ने वाले हरित सामग्री से बनाई कॉम्पैट खाद होगी वितरित

डमरूघाटी में चढ़ने वाले हरित सामग्री से बनाई कॉम्पैट खाद होगी वितरित

श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति का ऐतिहासिक कार्य की हो रही सराहना।

गाडरवारा। विगत वर्ष शिवधाम डमरूघाटी में महाशिवरात्रि पर भगवान शंकर पर श्रद्धालुओं द्वारा बेलपत्र, फूल, धतूरा, दूवा आदि हरित सामग्री चढ़ाई गई थी जिसे समाजसेवी संगठन द्वारा करीब ढाई क्विंटल हरित सामग्री को एकत्रित का कॉम्पैट खाद हेतु नगर पालिका प्रशासन को सौंपा गया। जिसे शमशान घाट स्थ्ति प्लांट में 60 दिन की अवधि में बनने के बाद इसे और ज्यादा बनाने के लिए पुनः काली मिटटी मिलाकर महीनों रखकर कॉम्पेक्ट खाद बनाई गई। जिसे गत दिवस डमरूघाटी में विमोचित किया गया।

गौरवतलब है कि पूर्व के वर्षों में महाशिवरात्रि पर भगवान शंकर पर श्रद्धालुओं द्वारा बेलपत्र, फूल, धतूरा, दूवा आदि चढ़ाई जाने वाली हरित सामग्री को वही विसर्जित किया जाता था लेकिन गत वर्ष श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति की पहल पर इस हरित सामग्री से कॉम्पैट खाद बनाई गई। समिति संस्थापक आशीष राय ने बताया की समिति द्वारा इस हरित खाद्य को पैकिटों में पैक कर महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को वितरित किये जायेगे। साथ ही शिवधाम डमरू घाटी में लगें पेड़ पोधो के साथ शहर के समस्त धार्मिक स्थलों के पेड़ पौधो में इस विशेष खाद का डाली जायेगी। महाशिवरात्रि पर समिति सदस्यों द्वारा आठ घंटे की सेवा में करीब ढाई क्विंटल से अधिक हरित्र सामग्री एकत्रित की गई। जिससे करीब एक क्विंटल कॉम्पैट खाद तैयार की गई है। इस ऐतिहासिक पहल में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सृष्टि देशमुख, नगर पालिका प्रशासन एवं शिवधाम डमरूघाटी समिति का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। साथ ही इस वर्ष भी भगवान शंकर जी के ऊपर चढाने वाली बेलपत्र, फूल, धतूरा, दूवा आदि हरित सामग्री से पुनः कॉम्पेक्ट खाद बनाई जायेगी।

Aditi News

Related posts