35.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

गोवंश सुरक्षा बर्ष को लेकर छोटे-छोटे बच्चों ने बछिया का इलाज हिंदू नव वर्ष में किया

भागीरथ तिवारी, करेली

गोवंश सुरक्षा बर्ष को लेकर छोटे-छोटे बच्चों ने बछिया का इलाज हिंदू नव वर्ष में किया 

करेली हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा (गुड़ी पाडवा) चैत्र, शुक्ल पक्ष-9 अप्रैल 2024 मंगलवार से अमावस्या, चैत्र, कृष्ण पक्ष, 29 मार्च 2025 शनिवार तक गौवंश रक्षा वर्ष मनाए जाने को लेकर। मध्यप्रदेश में निराश्रित गौवंश एवं गौशालाओं के बेहतर प्रबंधन के विषय पर हितधारकों की आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव द्वारा घोषणा-कि गई है कि”भारतीय नव वर्ष, चैत्र शुक्ल पक्ष गुड़ी पाड़वा से अगले वर्ष तक “गौवंशरक्षा वर्ष” के रूप में मनाया जाएगा” । गौवंश रक्षा वर्ष हेतु निराश्रित गौवंश की सुरक्षा करते हुए गौशाला में प्रवेश कराया जाएगा l इसी बात से प्रभावित होकर नगर पालिका करेली के डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद वार्ड में निवास करने वाले छोटे-छोटे बच्चे जिनकी उम्र लगभग 15 वर्ष से कम होगी इन्होंने देखा कि हमारे वार्ड की गली में एक गंभीर घायल बछिया जिसकी उम्र लगभग 3 वर्ष होगी वह लगभग दो घंटे से बरसते पानी में बैठकर उठ नहीं पा रहा है तो इन बच्चों को लगा कि यह बछिया गंभीर रूप से बीमार है सबसे पहले तो इन्होंने इसको सुरक्षित स्थान पर और इसके बाद इसका इलाज तुरंत होना चाहिए इस बात को ध्यान में रखते हुए इन्होंने अपने परिजनों शैलेश अग्रवाल ,अखिलेश अग्रवाल को बताया कि इस बछिया का इलाज होना चाहिए और इलाज होने के पश्चात इसकी देखरेख हम सब बच्चे करेंगे l जब इनमें से एक बच्चे से नहीं रहा गया तो इस बच्चे ने करेली शहर में पशु पक्षियों की देखभाल और सुरक्षा करने वाले भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड से नियुक्त मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि एवं एवं नव नियुक्त जीसीसीआई के प्रदेश के प्रेस संयोजक भागीरथ तिवारी तिवारी से मोबाइल नंबर से संपर्क किया तो श्री तिवारी ने अपने पत्रकार साथी गौ प्रेमी अमित जैन ,रामकुमार विश्वकर्मा, पार्षद संजू नेपाली को लेकर रात्रि के 9:00 बजे के लगभग इसके इलाज के लिए गिरते पानी में ए व्ही एफ ओ आर पचौरी अनंत कुमार साहू से संपर्क किया और गौ प्रेमी छोटू पटेल से भी संपर्क साधकर मोबाइल से बात कर इसके इलाज की करने की बात कही तो श्री पचौरी श्री साहू छोटू पटेल ने आकर देखा और गंभीर बीमारी का पता लगाकर देख कर इसको गुड और हल्दी खिलाई गई और इसके इलाज के लिए इंजेक्शन लगवाए गए तो बछिया ठीक हुई है तो 15 साल से कम उम्र के बच्चे जिनकी उम्र लगभग तीन से 12 वर्ष तक रही होगी दो जुड़वा बच्चे ऋषि ,रिद्धि अग्रवाल, श्रद्धा अग्रवाल, बेद अग्रवाल, सिद्धि, सिद्ध अग्रवाल, सर्वज्ञ पटवा उम्र 3 साल, अक्षरा अग्रवाल , , मिहिर आचार्य उम्र 15 साल और जब तब तक यह बछिया ठीक नहीं हो गई तब तक इन बच्चों के द्वारा रोटी पानी के साथ-साथ इसकी सुरक्षा की अन्य व्यवस्थाएं की गई ।

 

Aditi News

Related posts