35.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

डॉ देवेंद्र ने ग्रामीणों को बाटी चप्पले

चरण सेवा सुरक्षा अभियान के तहत _यूरोलॉजिस्ट डॉ.धाकड़ ने अपने मित्र के साथ पहनाई
पादुकाएं (चप्पले)

KamarRana

रायसेन (देवरी)__लगातार लोगों की सेवा में रत , रायसेन जिले के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता ड़ा देवेंद्र सिंह धाकड, ने पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी चरण सेवा सुरक्षा अभियान का द्वितीय चरण नगर परिषद देवरी के अंतर्गत आदिवासी क्षेत्र ग्राम सिमारिया, हाथीढोल, कटक, रबरा ,एवं इमलिया के, ग्रामवासियों को डॉ देवेंद्र सिंह धाकड़ एवं अमेरिकी मित्र निक वर्मा ने रविवार को महिला पुरुष एवं बच्चों को, तपती हुई धूप से उनके पांवों को बचाने के लिए चप्पले बाटी।

वे अपने साथ 2500 से अधिक पादुकाऐ(चप्पले) लेकर पहुंचे थे। इस मौके पर शिकागो के उद्योगपति निक वर्मा और समाजसेवी एवं यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर देवेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि_ उनके द्वारा चरण सेवा सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से गरीबों के पैरों की सुरक्षा हो सके।

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ देवेंद्र धाकड़_____डॉ. धाकड़ ने कहा कि मैं क्षेत्र के हर एक व्यक्ति को परिवार समझता हुँ और मेरी क्षमता तक उनकी ,हर समस्या को हल करने के लिए तैयार हूं। अपने परिवार की सेवा करना मेरा कर्तव्य बनता है। परिवार को हक है कि वह अपनी कोई भी समस्या हो वह निसंकोच बताएं!

इस मौके पर सहयोगी, ठाकुर उपेन्द्र सिंह जी सिसोदिया,ड़ा देवेश,जयंत गाडगे,उमेश गोर,वीरू सेन,राजीव शुक्ला,लखन सोनी,ओ पी रघुवंशी,बबलू चौरसिया,यशवंत रघुवंशी,कीरत पटेल,गुलाब पटेल,,ऋषभ जैन,गुडू लोधी बींझा,शुभम भाटी,नीतेश अवस्थी,भगवान सिंह बड़्कुर,जीतु राजपूत,गिरिराज गोदानी,शैलु,छोटू खटिक,गोलू धाकड,गोपालराजपूत,
राजकुमार धाकड,राकेश धाकड तथा सैकड़ों की तादाद में ग्रामवासीअ ग्रामवासी मौजूद थे।

Aditi News

Related posts