27.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

थाना पनागर अंतर्गत हुई लूट का 48 घटे के अंदर खुलासा मारपीट कर नगदी रूपये छीनने वाले अज्ञात लुटेरे गिरफ्तार छीने हुये नगद 40 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त

थाना पनागर अंतर्गत हुई लूट का 48 घटे के अंदर खुलासा

मारपीट कर नगदी रूपये छीनने वाले अज्ञात लुटेरे गिरफ्तार

छीने हुये नगद 40 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त

अपराध क्रमांकः-794/2023 धाराः-394 भादवि.

*नाम पता गिरफ्तार आरोपीः-*

(1) विनायक रजक पिता भूरा रजक उम्र- 20 साल निवासी दृ देवरी बजरंग वार्ड थाना पनागर

2) शिवम गोटिँय़ा पिता राकेश गोटियां उम्र- 19 साल निवासी- देवरी बड़ा बगीचा थाना पनागर .

3) शिवम कोल पिता राजकुमार कोल उम्र- 21 साल निवासी- स्टेशन रोड बजरंग वार्ड सरकारी स्कूल के पीछे थाना पनागर

*जप्ती* -छीने हुये 40 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन तथा 2 बांस के डण्डे जप्त

घटना का विवरण:– थाना पनागर में दिनंाक 13-8-23 की रात लगभग 9-30 बजे अहमद अली उम्र 30 वर्ष निवासी छोटा मस्जिद के पास ओमती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह इम्तियाज अली निवासी छोटी ओमती के बुढ़ागर स्थित कबाड़ की दुकान में काम करता है उसके साथ शमीम असंारी एवं मोह. सलीम निवासी छोटी ओमती के भी साथ में काम करते हैं दिनंाक 13-8-23 की हम तीनों सुवह मालिक अम्तियाज अली की एक्टिवा से काम करने बुढागर गये थे जो कबाड़ की दुकान बंद करने के बाद हम तीनों एक्टिवा से जबलपुर लौट रहे थे एक्टिवा वह चला रहा था शाम लगभग 7 बजे बंजारी माता मंदिर के पास पहुॅचे तभी पीछे बुढागर तरफ से मोटर सायकल सवार 2 लड़के एवं एक एक्टिवा में 2 लड़के आये मोटर सायकल सवार लड़कों ने बाजू से गाडी चलाते हुये उसकी एक्टिवा में लात मार दी जिससे हम तीनों सड़क किनारे गिर गये उक्त लड़के मोटर सायकल रोककर हमारे पास आये और डंडो एवं हाथ मुक्कों से हम तीनों के साथ मारपीट करने लगे जिसमें एक लड़का हम तीनों की जेब टटोलने लगा और उसकी जेब में दुकान के व्यापार के रखे हुये लगभग 30-40 हजार रूपये निकाल लिया और सभी लड़के अपनी अपनी गाड़ी में बैठकर पनागर तरफ भाग गये। मारपीट से उसे दोनों पैर चेहरे कंधे में तथा उसके साथी समीम अंसारी एवं मोह. सलीम के शरीर में भी चोट आयी है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 794/23 धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी पनागर श्री अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

दौरान तलाश पतासाजी के टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि जिन युवकों ने दिनॉक 13-8-23 को लूट की घटना की थी सभी लडके एक बिना नम्बर की एक्सिस से देवरी रेल्वे स्टेशन की ओर गये है जो कहीं भागने की फिराक मे है। सूचना पर तत्काल दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के तीनों युवकों को पकडा जिन्होने पूछताछ पर अपने नाम विनायक रजक निवासी देवरी बजरंग वार्ड, शिवम गोटिया निवासी देवरी बडा बगीचा, शिवम कोल निवासी स्टेशन रोड सरकारी स्कूल के पीछे पनागर बताये जिनसे सघन पूछताछ की तो तीनो ने मिलकर दिनॉक 13-8-23 को एक्टीवा से जा रहे 3 लोगों को रोककर 40 हजार रूपये व कागजात छीनना तथा नगदी रूपये आपस मे बांट लेना स्वीकार किये।

आरोपियों की निशादेही पर छीने हुये नगद 40 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन तथा बांस के 2 डण्डे जप्त करते हुये तीनों आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

उल्लेखनीय भूमिका– पतासाजी कर अज्ञात लुटेरों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी पनागर श्री अजय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक .उमलेश तिवारी, सहायक उप निरीक्षक .कैलाश मिश्रा, रवि सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक राममिलन रजक, विनोद शर्मा, आरक्षक ब्रम्हदत्त तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts