36.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
व्यापार समाचार

धार,जिलेवासियों के लिए रोजगार जुटाने कलेक्टर ने की उद्योग पतियों से चर्चा

धार। अपने क्षेत्र के बच्चो को रोजगार देना, उन्हे ट्रेन कर उनका स्कील डेवलपमेंट बढाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस क्षेत्र में साधन, संसाधन भी है और मेहनती बच्चे भी आवश्यकता है तो बस रोजगार के अवसर की। यह बात कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने उद्योगपतियों की बैठक में कही। उन्होने उद्योगपतियों से कहा कि आप हमें आटोमोबाईल, टेक्सटाईल, फार्म, पैकेजिंग की एक लिस्ट तैयार करके दे कि आपके उद्योग में किस प्रकार के एम्पलाई की आवष्कता है । हमारे द्वारा आपको उस तरह के बच्चे इंटरव्यू के लिए उपलब्ध कराएगे। इसी प्रकार फाईनल ईयर के बच्चो के लिए कॉलेज केम्पस में ही आपको बच्चो को चयन करने के लिए बुला लिया जाएगा।
    उन्होने कहा कि हमारा प्रयास है कि बच्चो को नियमित रोजगार मिल सके इसके लिए एक सिस्टम तैयार किया जाए। इसके लिए सेक्टरवार उद्योग की सूची तैयार की जाएगी। उन्होने उद्योगपतियों से कहा कि आपकी कम्पनियों के एचआर का एक लेक्चर बच्चो दिलावाया जाए, जिससे उन्हे मोटिवेषन मिले।  इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आषीष वषिष्ठ सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Aditi News

Related posts