29.3 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,एम.आई.एम.टी. में हुआ शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन सीनियर्स ने की फ्रेसर्श मीट

एम.आई.एम.टी. में हुआ शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन

सीनियर्स ने की फ्रेसर्श मीट

वरिठ शिक्षाविद एवं भारत के राट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृणन के जन्म दिवस पर विगत 5 सितंबर को स्थानीय उत्कृट उच्च शिक्षण संस्थान एम.आई.एम.टी. कालेज नरसिंहपुर में परम्परानुसार छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का विभागीय स्वरूप में गरिमामय आयोजन किया गया। महाविद्यालय में संचालित विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्राध्यापकों के साथ-साथ समस्त औक्षणिक स्टाफ मेम्बर्स का भावभीना स्वागत किया गया। वरिठ छात्रों द्वारा कार्यक्रम के दौरान प्रथम र्वा में प्रवेा प्राप्त छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेसर्श मीट का आयोजन किया गया गथा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं से एम.आई.एम.टी की गरिमा के अनुकूल आचार व्यवहार करने की अपेक्षा जतायी। एम.आई.एम.टी. के चेयरमेन इंजी रूद्रेा तिवारी ने महाविद्यालय के प्रत्येक विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षक दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करने की बात पर जोर दिया। कार्यक्रमों में संस्था प्राचार्य डॉ .आोक कुमार गर्ग, अतिथि के रूप उपस्थित रहे। छात्रों द्वारा कार्यक्रमों का विधिवत आयोजन विभागाध्यक्षों डॉ.एस.एन.राव, श्रीमती अनीता रघुवाी, मेजर पराग नेमा, जी. डी. उमरे, अमित राज सोनी, जितेन्द्र सिंह तथा श्रीमती दीपिका शर्मा के मार्गर्दान में किया गया। कार्यक्रम के दौरान समस्त स्टॉफ मेम्बर्स सहित बडी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Aditi News

Related posts